जालंधर: पंजाब में किसी भी तरह की नरेंद्र मोदी लहर होने से इंकार करते हुए जालंधर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार चौधरी संतोख सिंह ने आज यहां कहा है कि प्रदेश की भ्रष्टतम अकाली भाजपा गठबंधन सरकार की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है.
मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के भतीजे तथा पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की अगुवाई वाली पीपुल्स पार्टी आफ पंजाब के कार्यकर्ताओं को आज जालंधर में संबोधित करते हुए कांग्रेस के स्थानीय प्रत्याशी चौधरी संतोख सिंह ने कहा, ‘‘पंजाब में मोदी की कोई लहर नहीं है क्यांकि यहां की जनता अकाली भाजपा गठबंधन सरकार में चहुंओर से पिस रही है.’’
चौधरी ने दावा किया, ‘‘प्रदेश की सभी 13 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार ही विजयी होंगे. पंजाब की जनता मौजूदा गठबंधन सरकार की तुगलकी ज्यादतियों से उब कर इसे हराने के लिए कमर कस चुकी है और अबतक की भ्रष्टतम इस गठबंधन सरकार की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है.’’ उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह जीत कर संसद में जाते हैं तो जालंधर का संपूर्ण विकास होगा. यहां एयरपोर्ट और ड्राइपोर्ट के अलावा हम ऐसी व्यवस्था करेंगे जो यहां की मृतप्राय हो चुके छोटे और बडे उद्योगों के लिए प्राणवायु के समान होगा.
दरअसल, कांग्रेस और पीपीपी के बीच आम चुनावों को लेकर गठबंधन हुआ है. इसके मद्देनजर चौधरी पीपीपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. प्रदेश में कांग्रेस 12 सीटों पर जबकि बठिंडा सीट से मनप्रीत कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर लडेंगे.