नयी दिल्ली:कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज ओडिशा और छत्तीसगढ़ में रैली करेंगे. यहां उनकी कुल तीन रैलियां होनी है. राहुल गांधी आज पहले ओडिशा का दौरा करेंगे, जहां वो कोरापुट और नबरंगपुर में चुनावी सभाएं करेंगे.
ओडिशा के बाद राहुल गांधी छत्तीसगढ़ जाएंगे, जहां वो नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में चुनावी रैली करेंगे. गले एक हफ्ते में राहुल गांधी एक दर्जन से ज्यादा चुनावी रैलियां करने वाले हैं. ये रैलियां ओडिशा और छत्तीसगढ़ के अलावा झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में होनी हैं.