श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में एक स्वयंभू सूफी दरवेश द्वारा नाबालिग बच्चि का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किए जाने के मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में गठित एक विशेष जांच टीम गुलजार अहमद भट पर लगे यौन उत्पीड़न के मामले की जांच करेगी. उसे 21 मई को गिरफ्तार किया गया था.
बडगाम जिले में खानसाहिब इलाके के शमशाबाद स्थित आवासीय संस्थान की चार बच्चियों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद गुलजार अहमद भट को गिरफ्तार किया गया है.
गुलजार के आवासीय संस्थान में धार्मिक विषयों में लड़कियों के लिए छोटी अवधि के पाठ्यक्रम चलाए जाते हैं. प्रवक्ता ने बताया कि पीडि़ताओं ने अदालत में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत अपना बयान दर्ज कराया है.
पुलिस ने बताया कि इस बीच एक और लड़की ने आरोप लगाया है कि वह भी स्वयंभू बाबा के यौन उत्पीड़न गिरोह का शिकार बनी है. गुलजार को कल बडगाम की एक अदालत में पेश किया गया था और उसकी पुलिस हिरासत की अवधि एक जून तक के लिए बढ़ा दी गई.