हिसार : इंडियन नेशनल लोकदल ने आज विश्वास जताया कि पार्टी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी दस सीटें जीतेगी. इसके साथ ही पार्टी ने दावा किया कि जनता कांग्रेस नीत सरकार से तंग आ चुकी है और बदलाव चाहती है.
हिसार लोकसभा सीट से इनेलो के उम्मीदवार दुष्यंत सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं जहां भी गया और राज्य में कहीं भी लोगों से मिला , वहां लोगों में कांग्रेस के खिलाफ असंतोष है. लोग बदलाव चाहते हैं. और हमें उम्मीद है कि हम हरियाणा में लोकसभा की सारी सीटें जीतेंगे.’’ दुष्यंत ने कांग्रेस पर उनके दादा ओम प्रकाश चौटाला और उनके पिता अजय चौटाला को जेल में डालने की साजिश रचने का आरोप भी लगाया.
युवा नेता ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि महिलाएं , कारोबारी और आम आदमी असुरक्षित महसूस कर रहा है क्योंकि राज्य सरकार कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने में विफल रही है.