नयी दिल्लीः राजस्थान में टॉक के विधायक हीरा लाल भाजपा नेता ने सोनिया के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल किया है. कांग्रेस ने इस बयान को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत कर दी है. कांग्रेस नेता शकीलुर्रहमान ने कहा, किसी भी महिला के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल बेहद गलत है. लेकिन सोनिया, तो विश्व की सर्वश्रेष्ठ महिलाओं में आती है.
दिल्ली के पूर्व भाजपा अध्यक्ष विजेंदर गुप्ता ने कहा, इस तरह की भाषा को भाजपा कभी सहमति नहीं देती. हम इस तरह के शब्दों के इस्तेमाल को उचित नहीं समझते. विधायक हीरा लाल ने आरोप लगाया. उनके बयान को तोड़मरोड़कर पेश किया गया है लेकिन अगर उनके बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची, तो मैं माफी मांगता हूं.