नयी दिल्ली: कांग्रेस द्वारा इस हफ्ते तेलंगाना और सीमांध्र के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रुप दे दिए जाने की उम्मीद है.इस बारे में संकेत देते हुए केंद्रीय मंत्री व्यालार रवि ने कहा कि उम्मीदवारोंे की अंतिम सूची पर निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए दोनों राज्यों के नेताओं को चर्चा करने इस हफ्ते नई दिल्ली आमंत्रित किया जाएगा. रवि आंध्र प्रदेश स्क्रीनिंग समिति के प्रमुख हैं.
दक्षिणी राज्य में कांग्रेस को कडे मुकाबले का सामना करना पडा रहा है क्योंकि सत्तारुढ पार्टी सीमांध्र में चंद्रबाबू नायडू की तेदेपा और वाईएस जगनमोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी जैसे मजबूत दलों के खिलाफ अकेले उतर रही है. तेलंगाना की 17 सीटों के लिए 30 अप्रैल को चुनाव होगा, जबकि शेष आंध्र प्रदेश में मतदाता 7 मई को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.