अमरावती : महाराष्ट्र में परातवाडा में आज तडके कपडे की एक दुकान में आग लग जाने से दो बच्चे समेत एक ही परिवार के सात सदस्य जलकर मर गए.पुलिस ने बताया कि यहां से करीब 50 किलोमीटर दूर परातवाडा में तिलक चौक के श्रीनिवास रोड वृंदावन क्लोथ स्टोर में तडके तीन बजकर दस मिनट पर आग लग गयी. दुकान के उपर मकान में परिवार के लोग सो रहे थे. आग देखते ही देखते फैल गयी और सात सदस्य जलकर मर गए. आग शायद शार्ट सर्किट की वजह से लगी.
पडोसियों ने जब आग देखी तब वे उसे बुझाने दौडे. उन्होंने परिवार के तीन सदस्यों को बचा लिया. एमएसईबी कर्मचारी ने तुरंत इलाके की बिजली आपूर्ति काट दी ताकि अग्निशमन अधिकारी आग बुझा पाए. लेकिन जबतक आग बुझती, सात लोग दम तोड चुके थे. शव उपजिला अस्पताल में भेजे गए जहां आज सुबह उनका पोस्टमार्टम हुआ.
आग से झुलसकर मरने वाले लोगों की पहचान प्रेरणा आनंद गोटवाल (25), शीतल अरविंद गोटवाल (28), रवि गोटवाल (30), विमला रमेश गोटवाल (60), पूणम गोटवाल (30) और दो बच्चे – वेद आनंद गोटवाल (4) और वेदिका आनंद गोटवाल (6 माह) शामिल हैं. यह दुकान तीन गोटवाल बंधुओं की थी. तीनों भाई घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.