नयी दिल्ली : एबीपी न्यूज-नील्सन सर्वे के अनुसार नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता घट रही है. मोदी की लोकप्रियता घटने के बावजूद एनडीए 233 सीटों के साथ सबसे बड़ा गठबंधन बनकर उभर सकता है. सर्वे में यूपीए को 119, लेफ्ट को 23 और अन्य को 168 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं यूपीए को 26%, एनडीए को 32%, लेफ्ट को 5 % और अन्य को 37% वोट मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश में पिछले सर्वे के मुकाबले इस बार नमो का जादू कुछ फीका पड़ता दिख रहा है. फिर भी भाजपा यहां सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आ सकती है. सर्वे के अनुसार राज्य में समाजवादी पार्टी को भारी नुकसान होने का अनुमान है. सर्वे में भाजपा को 38, बीएसपी को 17, सपा को 12, कांग्रेस को 11 सीटें मिलने का अनुमान है. पिछले सर्वे में राज्य की 80 सीटों में भाजपा को 40, कांग्रेस को 11, एसपी को 14 बीएसपी 13, जबकि आम आददी पार्टी को और अन्य को एक-एक सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था.