रांचीः मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत रविवार सुबह 8.55 बजे सेवा विमान से रांची आयेंगे. एटीआइ में दिन के 11.30 बजे तक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से 10-10 मिनट बात करेंगे.
उसके बाद दिन के दो बजे तक सभी जिलों के डीसी, एसपी, पर्यवेक्षक समेत अन्य अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारी की समीक्षा करेंगे. शाम 3.30 बजे से मुख्य सचिव, डीजीपी व राज्य के अन्य आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. शाम चार बजे मीडिया से बात करने के बाद वह दिल्ली लौट जायेंगे.