वाराणसी: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के लिए वाराणसी में एक आधिकारिक चुनाव कार्यालय को अंतिम रुप दिया गया है जहां से वह लोकसभा चुनाव लड रहे हैं.
भाजपा के जिला प्रमुख टी. एस. जोशी ने आज कहा कि सिगरा इलाके सेवा आश्रम भवन में स्थित सामुदायिक हॉल में कार्यालय बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता और नरेन्द्र मोदी के विश्वस्त अमित शाह एक अप्रैल को कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.
भारत रत्न डॉ. भगवान दास की जमीन पर यह भवन बना हुआ है.