भोपाल : आय से अधिक संपत्ति रखने और भ्रष्टाचार के मामलों में भारतीय प्रशासनिक सेवा :आईएएस: से निलंबित अधिकारी दम्पति अरविंद एवं टीनू जोशी की सेवा से बर्खास्तगी का रास्ता प्रशस्त हो गया है.
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि मध्यप्रदेश सरकार को निलंबित आईएएस दम्पति अरविंद-टीनू जोशी को बर्खास्त करने की अनुमति संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) से प्राप्त हो गयी है.
उल्लेखनीय है कि फरवरी 2010 में जोशी दंपति के घर आयकर छापे में तीन करोड नकद और करोडों रुपये की बेनामी संपत्ति मिली थी. इसके बाद लोकायुक्त स्थापना की विशेष पुलिस ने भी दोनों के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज किया था. इसके बाद सरकार ने दोनों आईएएएस दम्पति को निलंबित कर दिया था.
राज्य सरकार ने निलंबित आईएएस अधिकारी दम्पति अरविंद एवं टीनू जोशी को सेवा से बर्खास्त करने का प्रस्ताव केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय को भेजा था.मंत्रालय ने इसे यूपीएससी को भेजकर अनुमति मांगी थी, जो राज्य सरकार को मिल गयी है.