नयी दिल्लीः भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी और इंडिया सीमेंट के प्रेजिडेंट पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है . हालांकि उनकी इस पेशकश को ठुकरा दिया गया है. धौनी स्पॉट फिक्सिंग में अपना नाम उछाले जाने से काफी नाराज है और इसी से तंग आकर धौनी चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी और इंडिया सीमेंट के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहते थे.
उन्होंने इस संबंध में श्रीनिवासन से भी बातचीत की लेकिन उनकी इस मांग को ठुकारा दिया गया. सुप्रीम कोर्ट में भी उनके नाम पर चर्चा हुई लेकिन कोर्ट ने इस मामले में कुछ नहीं कहा . बीसीसीआई ने भी धौनी का बचाव किया है उन्होंने कहा कि उनपर लगाये गये आरोप गलत है. बीसीसीई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा. मुझे नहीं लगता की बिना किसी प्रमाण के धौनी का नाम घसीटना चाहिए यह बिल्कुल गलत है. इस पूरे विवाद के बीच बीसीसीआई प्रमुख श्रीनिवासन अपनी कुर्सी नहीं बचा पाये है उनकी जगह सुनील गावस्कर बीसीसीआई प्रमुख का पद सभांलेंगे.