नयी दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी को एम्स में भर्ती कराया गया है और शनिवार को उनका ऑपरेशन किए जाने की भी संभावना है. वह पिछले कई दिन से बीमार हैं.
मंत्री के करीबी सूत्र ने बताया, ‘‘उन्हें एम्स के एक निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है. शनिवार को उनका ऑपरेशन किया जाएगा.’’ सूत्र ने बताया कि संस्थान के नेफ्रोलॉजी (गुर्दा रोग) विभाग के डॉक्टर मंत्री की जांच कर रहे हैं.
48 वर्षीय तिवारी पिछले कुछ समय से बीमार हैं और कुछ ही दिन पहले उन्हें दक्षिण दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.