अमृतसर: भाजपा के वरिष्ठ नेता अरण जेटली ने जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में आज हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और आशंका जताई कि आतंकवादी लोकसभा चुनावों से पहले माहौल खराब कर सकते हैं.
उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कठुआ की घटना इस क्षेत्र में पहले हुए हमलों की याद दिलाती है. इसका मतलब है कि क्या सतर्कता का स्तर बहुत कम है? उन्होंने कहा, ‘‘काफी हद तक मुमकिन है कि वे चुनाव से पहले माहौल खराब करना चाहते हैं.’’ जेटली ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दो पाकिस्तानी आतंकवादियों की गिरफ्तारी का भी जिक्र किया.उन्होंने कहा, ‘‘हर बार हमले का तरीका समान है. वे सीमा पार से आते हैं, सेना की वर्दी पहनते हैं, असैन्य वाहनों का अपहरण करते हैं, कुछ नागरिकों की जान लेते हैं और फिर सेना के शिविर पर हमला करते हैं. वजह क्या है? ’’ अमृतसर से भाजपा के उम्मीदवार जेटली ने कहा कि पाकिस्तान को समझना होगा कि अगर भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों के लिए बार बार उसकी सरजमीं का इस्तेमाल किया जाता है तो द्विपक्षीय रिश्तों को सामान्य करने में बहुत कठिनाई होगी.