भोपाल: मध्यप्रदेश के संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री सुरेन्द्र पटवा ने कहा है कि यदि अगले महीने शुरु होने वाले लोकसभा चुनावों के बाद भाजपा सत्ता में आती है, तो लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज देश की उपप्रधानमंत्री बन सकती हैं.
पटवा ने यह बात कल यहां से 100 किलोमीटर दूर रायसेन जिले के बाडी में एक सभा में कही. सुषमा भी इस सभा में मौजूद थीं. उन्होंने इसी प्रकार की टिप्पणी रायसेन जिले के ओबैदुल्लागंज में एक चुनावी सभा के दौरान भी की थी और उस वक्त भी सुषमा उनके भाषण को सुन रही थीं.पटवा मध्यप्रदेश विधानसभा में भोजपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और यह विधानसभा सीट विदिशा संसदीय सीट में आती है, जहां से सुषमा लगातार दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं.
उन्होंने कहा कि 2009 में हुए लोकसभा चुनावों में सुषमा स्वराज इस सीट से भारी बहुमत से जीती थीं. राज्यमंत्री ने बताया कि सुषमा के उपप्रधानमंत्री बनने के बारे में उनकी टिप्पणी केवल विदिशा संसदीय सीट में भाजपा कार्यकर्ताओं की भावना को प्रदर्शित करती है.उन्होंने कहा कि वह संसदीय क्षेत्र जहां से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनकर आए हैं, उस सीट को कुछ महत्व दिया जाना चाहिए.