नयी दिल्ली:वाराणसी में टक्कर जोरदार होने की उम्मीद है. वाराणसी में भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल को बाहुबली मुख्तार अंसारी टक्कर देंगे.
मऊ के कोर्ट में पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान किया. मुख्तार अंसारी ने कहा कि वह जेल से ही चुनाव लड़ेंगे और घोसी से ही पर्चा भरेंगे. हालांकि बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी में अब तक देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस अपना उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है, लेकिन पिछले चुनाव में मुरली मनोहर जोशी को कड़ी टक्कर देने वाले मुख्तार अंसारी ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान किया है.
चर्चित ठेकेदार हत्याकांड में मुख्तार अंसारी की मऊ कोर्ट में पेशी के दौरान उन्होंने यह बात कही. मुख्तार अंसारी पर कई मुकदमे हैं और वह इन दिनों वह जेल में हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से जीतने वाले बीजेपी के नेता मुरली मनोहर जोशी को मुख्तार अंसारी ने कड़ी टक्कर दी थी और महज़ 15 हज़ार वोटों से ही जोशी जीत पाए थे.