बोआरीजोरी (गोड्डा):ललमटिया थाना के बोआरीजोर की छह पहाड़िया लड़कियों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. लड़कियां काम करने दलालों द्वारा दिल्ली ले जायी गयी थीं. खबर है कि दुष्कर्म की शिकार एक बच्ची ने घर आकर दम तोड़ दिया. बुधवार को घर लौटी 14 वर्षीय पीड़िता ने ललमटिया थाने में बोआरीजोर प्रखंड के बसडीहा गांव के साबिर अंसारी व अन्य पर पहाड़िया लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने व एक की मौत हो जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पीड़िता ने बताया कि बोआरीजोर प्रखंड के केसरिया गांव की छह पहाड़िया लड़कियों को दिसंबर माह में बसडीहा के साबिर अंसारी व अन्य दलाल काम कराने के लिए दिल्ली ले गये. दिन में नाबालिगों से काम कराया जाता था और रात में यौन शोषण किया जाता था. किसी तरह चार माह दिल्ली में रहने के बाद सोमवार 23 मार्च को वह वापस गांव लौटीं. लौटने के क्रम में छह में से एक लड़की के साथ बोरियो में दलाल व अन्य चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. उसने बताया कि सभी लड़कियां 12 से 14 साल की थी. उसकी सूचना पर साबिर अंसारी के साथ-साथ अन्य को नामजद अभियुक्त बनाते हुए दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
गांव लौटने के क्रम में रास्ते में दलालों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
-काम के बहाने दलाल दिल्ली ले गये थे लड़कियों को
-किसी तरह गांव लौटी लड़कियां, एक की मौत
-गोड्डा के बोआरीजोर की रहनेवाली हैं सभी