23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर से दो तालिबानी आतंकी गिरफ्तार

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एटीएस की टीम ने बीती रात गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास से दो फिदायी आतंकियों को गिरफ्तार किया है. आईजी एटीएस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बीती रात गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास से दो फिदायी आतंकियों को गिरफ्तार किया गया. ये दोनों पाकिस्तान के मूल […]

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एटीएस की टीम ने बीती रात गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास से दो फिदायी आतंकियों को गिरफ्तार किया है.

आईजी एटीएस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बीती रात गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास से दो फिदायी आतंकियों को गिरफ्तार किया गया. ये दोनों पाकिस्तान के मूल निवासी हैं.

आतंकियों के पास से दो एके 47, पिस्तौल, ग्रेनेड, अत्याधुनिक असलहे, विस्फोटक और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए है.

उन्होंने बताया कि इन दोनों आतंकियों ने अफगानिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान द्वारा 2010 से 2011 तक आतंकी गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया था. इनके नाम मुर्तुजा और ओवैस है.

सूत्रों के अनुसार, जब इन्हें कुछ चित्रों के माध्यम से उस व्यक्ति के पहचान के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी तो उनमें से इन दोनो ने एक कुख्यात आतंकी इंडियन मुजाहिदीन से संबद्ध तौसिफ के रुप में पहचाना गया है. उन्होंने बताया कि फिदायी आतंकियों की गिरफ्तारी से महत्वपूर्ण जानकारी मिली, इन आतंकियों ने वाराणसी में प्रधानमंत्री पद के भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर फिदायी हमले की साजिश की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें