नयी दिल्ली: लोकसभा चुनावों के चौथे और पांचवें चरण के लिहाज से 127 सीटों के लिए आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था और आदर्श घोटाले में विवादों में घिरे अशोक चव्हाण, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, शूटर राज्यवर्धन राठौर और भाजपा के बागी लालमुनि चौबे समेत कई उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.
दिल्ली, हरियाणा और केरल में कुल 37 सीटों के लिए नाम वापस लेने की आज आखिरी तारीख निकलने के बाद तीनों प्रदेशों में मुकाबले का मैदान तैयार हो गया है. इनके अलावा 56 अन्य सीटों पर भी दूसरे और तीसरे चरण में चुनाव होगा.आदर्श मामले में नाम सामने आने के बाद 2010 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद छोडने वाले चव्हाण ने नांदेड लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया.
जेडीएस अध्यक्ष एचडी देवगौडा के बेटे कुमारस्वामी ने चिकबल्लापुर से पर्चा भरा जहां उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री एम वीरप्पा मोइली से होगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन पुजारी कर्नाटक की दक्षिण कन्नड सीट से मैदान में उतरे हैं.पूर्व मंत्री बी श्रीरामुलू बेल्लारी लोकसभा सीट से किस्मत आजमाएंगे. बिहार में भाजपा के दिग्गज नेता लालमुनि चौबे ने बगावत का झंडा उठाकर बक्सर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया. उनकी दावेदारी भाजपा के उम्मीदवार अश्विनी चौबे के लिए मुश्किल खडी कर सकती है.
आज कुल 143 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. चौथे और पांचवें चरणों के लिए नामांकन पत्रों की छंटनी कल की जाएगी. नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 29 मार्च है.