समय के साथ बदलाव हर समाज में दिखता है, चाहे वह कितना भी रूढ़िवादी समाज क्यों ना हो, उसकी सोच कितनी भी सामंती क्यों ना हो. सोशल मीडिया में वायरल हो चुका एक वीडियो इस बात को पुख्ता करता है. इस वीडियो में एक ऐसे समाज का दृश्य दिखाया गया है, जो सोच से सामंती है. ऐसे समाज में शादी के वक्त दुल्हन दबी-छिपी रहती थी और घूंघट से उसका चेहरा बाहर नहीं आता था, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आपकी सोच बदल जायेगी और आप जानेंगे कि कैसे समाज बदल रहा है.
इस वीडियो में एक जोड़े को दिखाया गया है. जिन्हें अपनी शादी में डांस करने का मौका मिला है. दूल्हा-दुल्हन संकोच में हैं, हालांकि दूल्हा पहल करता है और डीजे पर नाचना शुरू कर देता है, लेकिन दुल्हन संकोच करती नजर आ रही है. लेकिन कुछ देर में घर वालों के प्रोत्साहन पर वह भी डांस करने के लिए दूल्हा के सामने खड़ी हो जाती है और फिर जब ठुमके लगते हैं, तो देखने वालों को बस मजा आ जाता है.
मजा लेने के लिए लोगों ने अपनी शादी में दूल्हा-दुल्हन को तो ठुमका लगाने का मौका दिया. लेकिन दरअसल ऐसा संभव हो पाया है बदलते सोच के कारण. आज समाज में काफी बदलाव हर क्षेत्र में नजर आ रहे हैं. वो जमाना गया जब लड़कियां किसी से भी शादी करने के लिए तैयार हो जातीं थीं. आज कई ऐसे उदाहरण मिल चुके हैं, जब ग्रामीण लड़कियों ने शौचालय ना होने, कोई बीमारी होने, लड़के के शराबी होने या लड़का पसंद ना आने के कारण ठीक विवाह वाले दिन शादी से इनकार कर दिया है.