पुणे : पुणे लोकसभा सीट से कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव मैदान में उतरने की अटकलों को खत्म करते हुए वर्तमान सांसद सुरेश कलमाडी ने आज पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार विश्वजीत कदम को ‘‘बिना शर्त समर्थन’’ की घोषणा की.
कलमाडी पर राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में कथित संलिप्तता का आरोप है. कलमाडी ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘पुणे के भविष्य के विकास के सर्वश्रेष्ठ हित में कांग्रेस उम्मीदवार कदम को अपने समर्थन की घोषणा करते हुए मुङो हर्ष हो रहा है.’’ कलमाडी ने उन्हें या उनकी पत्नी मीरा को टिकट नहीं मिलने पर सार्वजनिक रुप से असंतोष जाहिर किया था जिसके बाद अटकलें थीं कि वह निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि पुणे से कई बार सांसद चुने जाने के कारण मेरे लिए अपना रुख स्पष्ट करना जरुरी था. राष्ट्रमंडल मामले में गिरफ्तारी के बाद अप्रैल 2011 में पार्टी से निलंबित हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि पुणो के विकास के सर्वश्रेष्ठ हित में समर्थकों और विभिन्न सामाजिक समूहों से विचार विमर्श के बाद कदम को समर्थन देने का फैसला किया गया.