नयी दिल्ली:भाजपा ने आज प्रधानमंत्री कार्यालय पर आरोप लगाया कि वह ‘‘फर्जी आंकडों’’ के जरिए गुजरात में हुए विकास को कमतर दिखाने का प्रयास कर रहा है और इसके लिए उसे माफी मांगनी चाहिए. पार्टी के मीडिया समन्वय प्रमुख रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा कि लोगों को गुमराह करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में संचार सलाहकार पंकज पचौरी कल से कई ट्वीट कर चुके हैं जो ‘‘गलत और काल्पनिक’’ आंकडों पर आधारित हैं.
उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि पचौरी ऐसी सूचनाएं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सहमति के बिना जारी नहीं कर सकते. उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय से मांग की कि वह इसके लिए माफी मांगे. राज्यसभा में भाजपा उप नेता ने सुषमा स्वराज को नरेन्द्र मोदी से बेहतर प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताने की कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की टिप्पणी पर भी पलटवार करते हुए कहा उसे ऐसे नेता की सलाह नहीं चाहिए जो खुद लोकसभा चुनाव लडने की हिम्मत नहीं रखता और जो मध्यप्रदेश में अपनी पार्टी की लगातार तीसरी बार हार के लिए जिम्मेदार हो.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी ने :मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का: सोच समझ कर निर्णय किया है. हमें उनकी सलाह की जरुरत नहीं है. लेकिन मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उनकी पार्टी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है ?’’ प्रसाद ने कहा, कांग्रेस के दरबारी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना चाहते हैं लेकिन वह चुनौती को स्वीकार नहीं कर रहे हैं.