नयी दिल्ली: भाजपा ने आज ‘अपना दल’ से चुनावी गठबंधन किया जिसका उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में कुर्मी समुदाय में अच्छा प्रभाव माना जाता है.पार्टी के उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी अमित शाह की उपस्थिति में भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां संवाददाताओं को इस बात की जानकारी दी. इस अवसर पर अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल और दल की अकेली विधायक अनुप्रिया पटेल भी उपस्थित थीं.
आगामी लोकसभा चुनाव में अन्य दलों के मुकाबले अपनी बढत बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन करने की जी-तोड कोशिश कर रही भाजपा का मानना है कि अपना दल से गठबंधन होने से राज्य के अन्य पिछडे वर्गो में उसकी पैठ और गहरी होगी. अपना दल का पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रभाव माना जाता है.नरेन्द्र मोदी के करीबी और इन चुनावों के भाजपा के रणनीतिकारों में शामिल शाह ने कहा, ‘‘इस गठबंधन से भाजपा और अपना दल दोनों को फायदा होगा.’’ इस गठबंधन के तहत अपना दल दो सीटों–प्रतापगढ और मिर्जापुर से चुनाव लडेगा. अनुप्रिया पटेल ने बताया कि वह मिर्जापुर से उम्मीदवार होंगी और प्रतापगढ के उम्मीदवार को बाद में चुना जाएगा.
बसपा के संस्थापकों में गिने जाने वाले सोने लाल पटेल ने मायावती से मतभेद हो जाने पर अपना दल बनाया था. 2009 के लोकसभा चुनाव में इस दल को कई चुनाव क्षेत्रों में 50,000 से एक लाख तक वोट मिले थे.
अनुप्रिया ने सपा और बसपा की आलोचना करते हुए कहा कि इन दलों ने गरीबों और पिछडों की अनदेखी की है. उन्होंने कहा, मोदी पिछडे वर्ग के हैं और उनके नेतृत्व में देश का भाग्य बदल जाएगा. नकवी ने कहा कि अपना दल का कमजोर और पिछडे समुदायों में अच्छा प्रभाव है और इससे गठबंधन से भाजपा की स्थिति और मजबूत होगी.