नयी दिल्ली:बीजेपी ने अपने पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है. एक प्रेस कॉफ्रेंस में पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी पर हमला किया जा सकता है.
केंद्र सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित नहीं दिख रही है. केंद्र को सभी दलों के नेताओं को उचित सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पिछले दिनों पटना में मोदी की रैली में हुए धमाके और कल गिरफ्तार आतंकी के बयान से लगता है कि मोदी उनके निशाने पर हैं.