गुवाहाटी:असम के जोरहाट में एक महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने और उसके सम्मान को ठेस पहुंचाने के आरोप में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. नारी मुक्ति संग्राम समिति नाम के एक महिला संगठन ने यह एफआइआर दर्ज करायी है. एफआइआर के मुताबिक, महिला भी राहुल गांधी की महिला कार्यकर्ताओं के साथ जोरहाट में आयोजित कार्यक्र म में मौजूद थीं और उसने राहुल गांधी के गाल पर किस लिया था. राहुल के साथ इस नजदीकी को देखने के बाद उस महिला का अपने पति से झगड़ा हुआ और उसने अपने शरीर में आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गयी.
गोगोई भी आरोपी
अंगरेजी अखबार ‘डेली मेल’ की खबर के मुताबिक एफआइआर में राहुल गांधी के साथ ही असम के मुख्यमंत्री तरु ण गोगोई और राज्य कांग्रेस प्रमुख भुवनेश्वर कलिता को भी आरोपी बनाया गया है. इससे पहले राहुल गांधी को किस करने वाली महिला की मौत की खबरों पर उठे विवाद के बाद असम पुलिस ने उस महिला की मौत की खबर का खंडन किया था. पुलिस के मुताबिक जलने की वजह से जिस महिला की मौत हुई है, वह राहुल गांधी की सभा में मौजूद नहीं थी.
फरवरी का है मामला
पिछले महीने न्यूज चैनलों के हवाले से राहुल गांधी को किस करने वाली महिला की मौत की खबर आयी थी. कहा गया था कि महिला की उसके पति ने जला कर हत्या कर दी. हालांकि, बाद में पुलिस ने इस खबर का खंडन करते हुए साफ किया कि राहुल को चूमने वाली महिला जीवित है और जिस महिला की जलने से मौत हुई है, वह दूसरी महिला है. फरवरी में असम के दौरे पर गये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ जोरहाट में एक कार्यक्र म के दौरान अचानक दो महिलाओं ने राहुल को चूम लिया था.
Advertisement
राहुल गांधी पर केस दर्ज
गुवाहाटी:असम के जोरहाट में एक महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने और उसके सम्मान को ठेस पहुंचाने के आरोप में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. नारी मुक्ति संग्राम समिति नाम के एक महिला संगठन ने यह एफआइआर दर्ज करायी है. एफआइआर के मुताबिक, महिला भी राहुल गांधी की महिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement