27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडरवर्ल्ड में खलबली मचाने वाले शख्स को बस कुछ ही देर में टाडा कोर्ट से मिलेगी सजा, जानिये कौन है वो…?

नयी दिल्लीः कैप्टन. अंडरवर्ल्ड में यही नाम तो था उसका, जिसके काले कारनामों पर गुरुवार को आतंकवादी एवं विध्वंसकारी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (टाडा) अदालत से फैसला आना है. एक जमाना था, जब मुंबर्इ की सड़कों से लेकर बाॅलीवुड तक दबदबा कायम था उसका. जी हां, बिल्कुल सही समझ रहे हैं आप. बात अंडरवर्ल्ड में कुख्यात […]

नयी दिल्लीः कैप्टन. अंडरवर्ल्ड में यही नाम तो था उसका, जिसके काले कारनामों पर गुरुवार को आतंकवादी एवं विध्वंसकारी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (टाडा) अदालत से फैसला आना है. एक जमाना था, जब मुंबर्इ की सड़कों से लेकर बाॅलीवुड तक दबदबा कायम था उसका. जी हां, बिल्कुल सही समझ रहे हैं आप. बात अंडरवर्ल्ड में कुख्यात अबु सलेम की ही की जा रही है. जिस शख्स के नाम पर पूरा अंडरवर्ल्ड कांपता था, आज वह जेल की सलाखों के पीछे कैद है आैर कुछ ही देर में उसके खिलाफ फैसला सुनाया जा सकता है. जानिये, अबू सलेम से संबंधित कुछ अहम जानकारी….

इस खबर को भी पढ़ेंः 1993 मुंबई बम ब्लास्ट केस: अबू सलेम समेत सात अन्य पर फैसला आज

प्रदीप जैन थे सलेम का पहला शिकार

अबु सलेम ने अपना पहला शिकार मुंबई के बिल्डर प्रदीप जैन थे. प्रदीप के भाई से सलेम ने कोलडोंगरी की प्रॉपर्टी छोड़ने या जान से हाथ धोने की धमकी दी. सलेम की धमकी को सीरियसली न लेना प्रदीप को महंगा पड़ा. 7 मार्च 1995 को सलेम के शूटर सलीम हड्डी ने प्रदीप जैन के दफ्तर में घुसकर गोली मार दी. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती है. प्रदीप की तेरहवीं वाले दिन सलेम प्रदीप की पत्नी ज्योति को फोन कर कहता है, ‘क्या तुम्हें विधवा होने का सुख मिल रहा है. अगर प्रदीप ने पैसे दिए होते तो वो जिंदा होता. प्रदीप के भाइयों से कहो, पैसे दें, वरना सबको मार दूंगा.’

संगीत सम्राट गुलशन कुमार की हत्या में रहा शामिल

अबु सलेम ने जिस तरह से गुलशन कुमार की हत्या करवाई थी. सलेम ने गुलशन कुमार से जब हर महीने 5 लाख रुपये देने के लिए कहा तो गुलशन कुमार ने इनकार करते हुए कहा कि इतने रुपये देकर वो वैष्णो देवी में भंडारा कराएंगे. गुस्साए सलेम ने जल्द ही बेहद ही खौफनाक तरीके से शूटर राजा के जरिए गुलशन का दिन दहाड़े मर्डर करवा दिया. बताया जाता है कि शूटर राजा ने गुलशन कुमार की हत्या के दौरान करीब 10 से 15 मिनट कर अपना फोन ऑन रखा था ताकि गुलशन कुमार की चीखें अबु सलेम सुन सके. इस हत्याकांड में कथित तौर पर संगीतकार नदीम भी शामिल थे.

संजय दत्त से थी दांत काटी रोटी

साल 1992 खत्म होते होते देश में बढ़ते सांप्रदायिक दंगे होने लगे थे. सुनील दत्त के परिवार ने घायलों के धर्म की परवाह किए बगैर लोगों की मदद की. लेकिन जब एक उग्र भीड़ ने सुनील दत्त की कार पर हमला किया तो संजय को परिवार की चिंता सताने लगी. इस समस्या के समाधान के लिए संजय ने हनीफ कड़ावाला और समीर हिंगोरा नाम के प्रोड्यूसरों से मदद मांगी.

अनीस इब्राहिम से बात कर हथियार ले जाने की तय हुर्इ बात

अनीस इब्राहिम से इस बाबत संपर्क करने के बाद ये तय हुआ कि अबु सलेम, कड़ावाला के और हिंगोला के साथ संजय के घर बंदूकें और हथगोले लेकर जाएगा. सलेम संजय दत्त को अपना रोल मॉडल मानता था. ये संजय से सलेम की पहली मुलाकात होनी थी. संजय से हाथ मिलाने से पहले सलेम ने पसीने से भीगी अपनी हथेली को पैंट में पोंछा, तभी संजय ने खुद आगे बढ़कर सलेम को गले लगा लिया. बताया जाता है कि सलेम संजय से मिलकर इस कदर खुश था कि कई दिनों तक चहकता रहा था.

बाॅलीवुड में डर पैदा करने में रहा कामयाब

गुलशन कुमार की हत्या के बाद सलेम बॉलीवुड में डर पैदा करने में कामयाब साबित हुआ था. इसके बाद सलेम ने फिल्मी हस्तियों को फोन करते वक्त कैप्टन नाम बताना शुरू कर दिया था. मुंबई पुलिस के फोन टैप शुरू कर देने की वजह से सलेम ने ये कूट नाम चुना था. इसके अलावा सलेम बॉलीवुड के लोगों से आर्सलान नाम से भी मिलता था. सलेम आर्सलन नाम से भी एक काल्पनिक शख्स की जिंदगी जी रहा था, जिसे वो सलेम का असिस्टेंट बताता था.

मोनिका बेदी के साथ बढ़ाये मोहब्बत की पींगें

पंजाब में पैदा होने के बाद मोनिका बेदी ने ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी साहित्य की पढ़ाई की. इसके बाद मुंबई में मोनिका डांस सीखने लगीं. धीरे धीरे फिल्मों में रुचि बढ़ने के बाद मोनिका को मुकेश दुग्गल की फिल्म ‘सुरक्षा’ मिली. दुग्गल को सलेम से नजदीकियों के लिए जाना जाता था. दुबई की एक बॉलीवुड पार्टी में सलेम और मोनिका की मुलाकात हुई. उस पार्टी से शुरू हुआ रिश्ता कई देशों और जेलों में सलेम के साथ सजा काटने के बाद 4 जुलाई 2007 को आकर थमा. इस तारीख को लिस्बन में सलेम के साथ गिरफ्तार होने के 5 साल बाद भारत में मोनिका रिहा हुई थीं. सलेम अब भी जेल में बंद है और मोनिका अपने फिल्मी-टीवी करियर पर ध्यान दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें