अहमदाबाद: मुस्लिम नेताओं के एक समूह और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज वरिष्ठ पत्रकार एमजे अकबर का पुतला फूंका जो कल भाजपा में शामिल हुए थे.
प्रदर्शनकारी आज यहां लाल दरवाजा पर जमा हुए और उन्होंने अकबर का पुतला फूंका. उन्होंने अकबर के खिलाफ नारेबाजी भी की, जो 1989 में कांग्रेस प्रवक्ता रहे थे और बिहार से सांसद चुने गए थे.
दरियापुर से कांग्रेस विधायक ग्यासुद्दीन शेख ने कहा, ‘‘भाजपा में शामिल होने के बाद अकबर ने कहा था कि समूचा मुसलमान समुदाय अब नरेन्द्र मोदी के साथ है. यह पूरी तरह से गलत है. हम इस बयान का विरोध करने के लिए आज यहां जमा हुए हैं.’’