चंडीगढ: हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने भाजपा को आडे हाथ लेते हुए आज कहा कि भगवा पार्टी के पास हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं हैं और वह अन्य पार्टियों से उधार ले रही है.पंचकुला में कई सभाओं को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में भगवा पार्टी उपयुक्त उम्मीदवार पाने में अक्षम है और अन्य पार्टियों से शामिल होने वाले लोगों को वह टिकट दे रही है.
उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा के पास नेतृत्व की कमी है और आगामी चुनाव के नतीजे भाजपा की असली स्थिति को स्पष्ट कर देंगे.गौरतलब है कि भाजपा आठ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है जिसमें आधी सीटों के उम्मीदवार कांग्रेस पृष्ठभूमि के हैं. हरियाणा की सारी 10 सीटों के लिए 10 अप्रैल को चुनाव होना है.हुड्डा ने इनलोद को भी आडे हाथ लेते हुए कहा कि चुनाव के बाद उनका नाश हो जाएगा. इनलोद सभी 10 सीटों पर चुनाव लड रही है.