अलीगढ : प्रतिष्ठित फिल्म निदेशक महेश भट्ट लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के समर्थन में देशव्यापी ‘कारवां-ए-बिरादरी’ (भाईचारे की यात्रा) को रवाना करेंगे. इस अभियान का आयोजन मिल्लत बेदारी मुहिम कमेटी (एमबीएमसी) की तरफ से किया जा रहा है जिसके भट्ट मुख्य संरक्षक हैं. मिल्लत कमेटी के सचिव जसीम मोहम्मद ने आज यहां बताया कि भट्ट दो अप्रैल को दिल्ली प्रेस क्लब से इस भाई चारा यात्रा को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे.
उन्होंने कहा कि हालांकि कांग्रेस पार्टी भी मुसलमानों के साथ किए गए कई वादे निभाने में विफल साबित हुई है. मगर मौजूदा राजनीतिक हालात में धर्मनिरपेक्षता को मजबूत करने के लिए कांग्रेस का कोई विकल्प नहीं है. जसीम ने बताया कि इस अभियान का एक मकसद भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेद्र मोदी के विकास के ‘‘गुजरात माडल’’ के बारे में जनता को सच से अवगत कराना भी है.