भुवनेश्वर : बीजू जनता दल नेता नवीन पटनायक ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में 50 हजार से अधिक आवेदन मिलने के बावजूद राज्यसभा के कम से कम चार सांसदों को चुनाव में उम्मीदवार बनाया है.
एक वरिष्ठ बीजद नेता ने कहा कि कई प्रकार की समस्याओं से घिरे बीजद नेता ने राज्यसभा के सांसदों की सेवाएं लेने का फैसला किया है क्योंकि पार्टी उचित उम्मीदवार नहीं खोज पायी.
जिन राज्यसभा सदस्यों को पार्टी ने मैदान में उतारा है उनमें दिलीप तिर्की, रवि नारायण महापात्र, शशिभूषण बेहरा और ए यू सिंहदेव हैं. तिर्की को सुंदरगढ लोकसभा सीट से जबकि महापात्र को नयागढ जिले की रानपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. तिर्की और महापात्र दोनों का राज्यसभा का कार्यकाल 2 अप्रैल 2018 को पूरा होना है. शशिभूषण बेहरा का राज्यसभा का कार्यकाल एक जुलाई 2016 को समाप्त होगा और उन्हें जयदेव विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. यह भी रोचक ही है कि हाल ही में राज्यसभा के लिए चुने गए मौजूदा विधायक ए यू सिंहदेव को वापस बुलाकर बोलांगीर विधानसभा सीट से बीजद उम्मीदवार के तौर पर मैदान में खडा किया गया है.
सिंह को संसद के उच्च सदन की सदस्यता की शपथ लिए जाने से पहले ही चुनावी समर में कूदने को कहा गया.मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, ‘‘सिंहदेव को बोलांगीर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. वह जल्द ही राज्यसभा से इस्तीफा देंगे.’’ इस बीच , उच्च सदन में खाली होने वाली सीट पर पार्टी ने सिनेस्टार अनुभव मोहंती को भेजने का फैसला किया है.