मुंबई:एनसीपी नेता और केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने एक विवादास्पद बयान दे दिया है. उन्होंने बोगस वोटिंग करने के लिए मतदाताओं को सलाह दी है. एक सभा में पवार ने अजीबो-गरीब बयान देते हुए कहा कि स्याही मिटाकर इसबार दो बार वोट देना पहले सितारा में वोट डालना फिर मुंबई जाकर वोट देना.
गौरतलब है कि पिछली बार दोनों जगह एक ही दिन वोट पड़े थे लेकिन इस बार सितारा में 17 को जबकि मुंबई में 24 को वोट पड़ना है.