नयी दिल्ली: नौसेना प्रमुख का पद लगभग एक महीने से रिक्त रहने पर चिंता जताते हुए भाजपा ने आज कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के ‘‘मामले लंबित रखने’’ के आचरण की कडी आलोचना करते हुए कहा कि इससे देश की सुरक्षा प्रभावित हो सकती है.
भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा, ‘‘एक महीने से अधिक समय से नौसेना प्रमुख का पद रिक्त पडा है. ये सरकार नौकराशाहों के रिक्त पदों को भरने में तो अनावश्यक जल्दबाजी दिखाती है, लेकिन जिन पदों के रिक्त रहने से देश की सुरक्षा प्रभावित हो सकती है उनके प्रति ‘लंबित रखने’ का आचरण अपनाती है.’’ उन्होंने कहा कि यह बहुत ही अधिक चिंता की बात है कि नौसेना प्रमुख का पद एक महीने से रिक्त पडा है.
नौसेना युद्धपोतों को लेकर एक के बाद एक हुई कई दुर्घटनाओं की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए नौसेना प्रमुख एडमिरल डी के जोशी ने इस्तीफा दे दिया है. उनका 15 महीने का कार्यकाल अभी शेष था. भाजपा का कहना है कि इन दुर्घटनाओं के लिए तो रक्षा मंत्री ए के एंटनी को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए था.पार्टी ने कहा कि पिछले 10 महीनों में 10 युद्धपोतों का दुर्घटनाग्रस्त होना दर्शाता है कि नौसेना के काम काज की स्थिति ठीक नहीं है और इसके लिए संप्रग सरकार तथा संबंधित मंत्री जिम्मेदार हैं.