23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्‍ली में विदेशी युवती से गैंगरेप

नयी दिल्‍ली : दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक विदेशी युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़ित लड़की की उम्र करीब बीस वर्ष है. वह हौजरानी क्षेत्र स्थित एक फ्लैट में […]

नयी दिल्‍ली : दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक विदेशी युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़ित लड़की की उम्र करीब बीस वर्ष है. वह हौजरानी क्षेत्र स्थित एक फ्लैट में किराए के मकान में रहती है. फिलहाल युवती की मेडिकल जांच कराने के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

पीड़िता के अनुसार जब वह घर में अकेली थी, तभी दो लोग कपड़े बेचने के बहाने आये. वह कपड़े देख रही थी कि दोनों ने उसे घर के अंदर खींच लिया और फिर उसके साथ गैंगरेप किया. वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए.

कुछ देर बाद पीड़िता की बहन घर पर आई, जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ. बहन की हालत को देख वह तुरंत उसे नजदीक के अस्पताल ले गई, जिसके बाद यह केस एम्स में रैफर कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें