24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय मुसलमानों को आतंकी मूसा ने कोसा कहा- दुनिया में सबसे बेशर्म भारत के मुसलमान

जम्मू: हिजबुल मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर और अब अलकायदा के आतंकी जाकिर मूसा ने भारतीय मुसलमानों को लेकर आपत्त‍िजनक बातें कहीं हैं. उसने कहा है कि उसकी नजर में भारत के मुसलमान दुनिया के सबसे बेशर्म लोग हैं. मूसा ने सोमवार को एक ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की. ऑडियो में मूसा ने ‘गजवा-ए-हिंद’ के लिए जिहाद […]

जम्मू: हिजबुल मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर और अब अलकायदा के आतंकी जाकिर मूसा ने भारतीय मुसलमानों को लेकर आपत्त‍िजनक बातें कहीं हैं. उसने कहा है कि उसकी नजर में भारत के मुसलमान दुनिया के सबसे बेशर्म लोग हैं. मूसा ने सोमवार को एक ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की. ऑडियो में मूसा ने ‘गजवा-ए-हिंद’ के लिए जिहाद में शामिल नहीं होने पर भारतीय मुसलमानों को जमकर कोसा. इसकी ऑडियो की पुष्‍टि जम्मू-कश्मीर के दो सीनियर पुलिस अधिकारियों ने भी की है कि यह मूसा की आवाज है.

NIA ने अलगाववादी नेताओं के ठिकानों पर मारा छापा, आतंकी संगठनों के लेटरहैड बरामद

मूसा ने टेलिग्राम और वॉट्सऐप ग्रुप पर अपनी ऑडियो क्लिप शेयर की है. ऑडियो में वह कहता दिख रहा है कि उसकी लड़ाई सिर्फ कश्मीर तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह इस्लाम और काफिरों के बीच लड़ाई है. भारतीय मुसलमानों को भड़काने के लिए उसने देश में मुस्लिमों के साथ घटित होने वाली घटनाओं का उल्लेख किया. आतंकी मूसा ने ऑडियो क्लिप में बिजनोर जाने वाली चलती ट्रेन में एक मुस्लिम महिला के साथ पुलिस कॉन्स्टेबल द्वारा रेप, कथित गोरक्षकों द्वारा मुस्लिमों को पीट-पीट कर मारे जाने का उल्लेख अपने ऑडियो क्लिप में किया है. उसने भारतीय मुस्लिमों को पीड़ितों के पक्ष में खड़े न होने के लिए जमकर कोसा. ऑडियो में वह रेप पीड़िता को संबोधित करते हुए कहता है, ‘बहन, मैं शर्मिंदा हूं और बहुत दुखी हूं कि हम तुम्हारे लिए कुछ करने में समर्थ नहीं हो सके.

आतंकी सोच से बचे युवा : राजनाथ

भारतीय मुस्लिमों के खिलाफ जहर उगलते हुए मूसा कहता नजर आ रहा है कि, ‘वे लोग दुनिया के सबसे बेशर्म मुस्लिम हैं. उनको खुद को मुस्लिम कहने में शर्म आ रही है. हमारी बहनों को बेइज्जत किया जा रहा है और भारतीय मुस्लिम चीख-चीखकर कह रहे हैं कि इस्लाम शांतिप्रिय धर्म है. मूसा ने कहा, कि वे लोग सब से बेगैरत कौम हैं जो अत्याचार और नाइंसाफी के खिलाफ नहीं बोल सकते हैं. क्या हमारे पैगंबर और उनके असलाफ (अनुयायियों) ने हमें यही शिक्षा दी है. उनलोगों ने युद्ध के दौरान अपने खून बहाये और हमारी बहनों के सम्मान के लिए शहादत दी.

Intelligence input : 26/11 जैसे आतंकी हमले के लिए लश्कर के 20-25 आतंकियों ने किया घुसपैठ, देश में हाई एलर्ट

मूसा ऑडियो में ऐतिहासिक इस्लामी युद्ध ‘जंग-ए-बदर’ का हवाला देता नजर आया. उसने कहा, कि वे लोग 313 थे और दुनिया पर राज किया. अब हम करोड़ों हैं लेकिन गुलाम बनकर रह गये हैं. भारतीय मुस्लिमों को चेताते हुए मूसा ने कहा, ‘आपलोगों के पास अब भी खड़े होने और हमारे साथ आने का वक्त बचा है. आगे बढ़ो या फिर जिस वक्त तुम जागोगे उस वक्त तक समय तुम्हारे हाथ से जा चुका होगा. गोरक्षकों को इस्लाम और मुस्लिम समुदाय की ताकत दिखाओ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें