Third World War: जहां एक ओर युक्रेन और रूस में युद्ध जारी है. वहीं दूसरी ओर हमास और इजरायल में भी जंग शुरू हो चुका है. ऐसे में अभी हालात को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि शायद जल्द ही दुनिया में तीसरा विश्व युद्ध ((Third World War) शुरू हो जाए. अगर तीसरा विश्व युद्ध छिड़ जाता है तो दुनिया में सबसे सुरक्षित देश कौन सा हैं, आइए जानते हैं उनके बारे में.
सबसे सुरक्षित देश कौन सा है
ग्लेबल पीस इंडेक्स 2023 की रैंकिंग के अनुसार कुछ ऐसे देश हैं जो तीसरे विश्व युद्ध (Third World War) के शुरु होने पर भी सबसे सुरक्षित देश हो सकते हैं. पहले नंबर पर आइसलैंड है, यह एक ऐसा देश है अगर तीसरा विश्वयुद्ध शुरू होता है तो उम्मीद है कि यह शांत रहेगा. इसी के साथ यह दुनिया के सबसे सुरक्षित देश है.
डेनमार्क
तीसरे विश्व युद्ध में डेनमार्क सबसे सुरक्षित देश माना जा रहा है. बता दें कि ग्रीनलैंड की इलाका जो इसी देश के कब्जे में ही है, बहुत सुरक्षित हो सकता है. हालांकि जहां डेनमार्क के साथ एक समस्या यह भी है कि वह तटस्थ ना होकर नाटो का सदस्य है. फिर ग्रीन लैंड (Greenland) दुनिया में चल रहे विनाश से खुद को दूर रखने वाला देश साबित हो सकता है.
आयरलैंड
अगर तीसरा विश्व युद्ध शुरू होता है तो आयरलैंड सबसे सुरक्षित देश हो सकता है. यह इंग्लैंड के पास स्थित देश है. इसकी सबसे खास बात यही है कि यह नाटो का सदस्य देश भी नहीं है. लेकिन नाटो (NATO) का सबसे अहम सदस्य और अमेरिका का सबसे बड़ा सहयोगी ब्रिटेन से लगा हुआ है. ऐसे में अगर तीसरा विश्व युद्ध होता है इसपर कोई आंच नहीं आएगी.
कनाडा
दरअसल कनाडा में कई यूरोपीय भाषाई लोग रहते हैं. अमेरिका का यह पड़ोसी भी है. इसके बावजूद भी यह विशाल देश अमेरिका पर होने वाले युद्ध के प्रभावों से दूर ही रहेगा.
ऑस्ट्रेलिया
अगर तीसरा विश्व युद्ध शुरू होता है तो ऑस्ट्रेलिया एक ऐसा देश रहेगा जो सबसे सुरक्षित देशों में से एक रहेगा. यहां की भौगोलिक स्थिति भी ऐसी है जहां तीसरे विश्व युद्ध की आंच नहीं पहुंचने की ही उम्मीद है.