30.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shivaratri Makeup Look : यहां से चुनिए शिवरात्रि स्पेशल मेकअप लुक

Shivaratri Makeup Look : शिवरात्रि के दिन के लिए हल्के और पवित्र रंगों का चुनाव करें, जो आपके रूप में भक्ति और आस्था की झलक दिखाएं, यहां कुछ शिवरात्रि स्पेशल मेकअप लुक दिए गए हैं.

Shivaratri Makeup Look : शिवरात्रि का पर्व खास रूप से शिव की पूजा और भक्ति का दिन होता है, और इस दिन को खास बनाने के लिए हर कोई अपने रूप और आत्मविश्वास को निखारने का प्रयास करता है. यदि आप इस दिन एक अलग और आकर्षक मेकअप लुक चाहती हैं, तो शिवरात्रि के अवसर पर स्पेशल मेकअप लुक चुनकर अपनी खूबसूरती को और बढ़ा सकती हैं. सही मेकअप लुक से न केवल आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि यह दिन और भी खास बनेगा. इस दिन के लिए हल्के और पवित्र रंगों का चुनाव करें, जो आपके रूप में भक्ति और आस्था की झलक दिखाएं, यहां कुछ शिवरात्रि स्पेशल मेकअप लुक दिए गए हैं:-

Tyv
Shivaratri makeup look : यहां से चुनिए शिवरात्रि स्पेशल मेकअप लुक 6
  • चांद की चांदनी, आंखों की चमक,
    शिव की भक्ति और चेहरे की रंगत
    शिवरात्रि का पर्व हो खास,
    हर रूप में दिखे तेरा प्यार और विश्वास
Kg
Shivaratri makeup look : यहां से चुनिए शिवरात्रि स्पेशल मेकअप लुक 7
  • आंखों में भक्ति, होंठों पे हंसी,
    शिवरात्रि पर सजें, जब दिल हो सच्ची
    मेकअप का जादू और दिल की दीप्ति,
    हर रूप में नजर आए, तू बस रौशन सी
M
Shivaratri makeup look : यहां से चुनिए शिवरात्रि स्पेशल मेकअप लुक 8
  • शिवरात्रि की रात, तू दिखे जैसे देवी,
    सज सवर के आए, तेरी हर अदा अजीवी
    मेकअप में बसी, शिव की महिमा,
    तेरी खूबसूरती में घुली हो तंत्र-मंत्र की रचना
Shi
Shivaratri makeup look : यहां से चुनिए शिवरात्रि स्पेशल मेकअप लुक 9
  • काजल में बसी हो महादेव की शक्ति,
    होंठों पे मुस्कान हो शिव की भक्ति
    शिवरात्रि के मौके पर लहराए तेरे रूप,
    मेकअप से निकले अद्भुत चमक का धूप
Ghh
Shivaratri makeup look : यहां से चुनिए शिवरात्रि स्पेशल मेकअप लुक 10
  • जैसे शिव ने संजीवनी दी हो दुनिया को,
    तेरे लुक में भी हो कुछ ऐसी ही रोशनी
    शिवरात्रि पर हो तेरा निखरा रूप,
    मेकअप से चमके तेरा दिल और चेहरा पूरा

यह भी पढ़ें : Maha Shivaratri Special Baby Name : बिटिया का जन्म हुआ? यहां से चुन सकते है शिवरात्रि स्पेशल बेबी नेम

यह भी पढ़ें : Maha Shivaratri Quotes : यहां से कीजिए शेयर शिव की भक्तों को ये कोट्स

यह भी पढ़ें : Maha Shivaratri Get up Look : यहां से आईडीआ ले सकते है शिव रूप के लिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel