13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sanjay Dutt Scotch Whiskey: एल्कोहल बेचकर मोटी कमाई कर रहे संजय दत्त, जानें भारत में कितनी है Glennwalk की कीमत

Sanjay Dutt Scotch Whiskey: आइए जानते हैं कि संजय दत्त की इस स्कॉच व्हिस्की की कीमत भारत में कितनी है और इसे किस जगह बनाया जाता है.

Sanjay Dutt Scotch Whiskey: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त फिल्मों के साथ बिजनेस में भी मोटी कमाई कर रहे हैं. संजू बाबा अपना खुद का एक व्हिस्की ब्रांड चला रहे है. जिसमें खूब रुपए छाप रहे हैं. संजय दत्त व्हिस्की ब्रांड का नाम The Glennwalk है, जिसकी डिमांड भारत में बड़े पैमाने पर है. ऐसे में आइए जानते हैं कि संजय दत्त की इस स्कॉच व्हिस्की की कीमत भारत में कितनी है और इसे किस जगह बनाया जाता है.

Also Read: गंजे सिर पर भी उग जाएंगे बाल बस आपको करना है यह काम

Also Read: Weight Loss Tips: वजन बढ़ने से परेशान हैं तो अपनाएं ये डाइट प्लान, झट से होगा वेट लॉस

यहां बनता है The Glennwalk व्हिस्की

संजय दत्त की व्हिस्की The Glennwalk की डिमांड भारत में काफी अच्छी है. जिसका उत्पादन स्कॉटलैंड में किया जाता है. साथ ही यहीं पर ही इसकी पैकिंग भी होती है. भारत में The Glennwalk की बिक्री कार्टेल ब्रदर्स (Cartel Bros) नाम की कंपनी के द्वारा की जाती है. इस कंपनी के फाउंडर रोहन निहलानी, जितिन मेरानी, मोक्ष सानी, नीरज सिंह और मनीष सानी हैं.

एक साल में बिकी इतनी बोतलें

संजय दत्त ने साल 2023 में एल्कोहल का बिजनेस शुरू किया था. देखते ही देखते The Glennwalk व्हिस्की ब्रांड ने मार्केट में अपनी पहचान बना ली. कुछ वक्त पहले The Glennwalk के इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें यह बताया गया था कि 6 महीने में इस व्हिस्की ब्रांड की कुल 6 लाख बोतले बिकीं थी.

इतनी है कीमत

संजय दत्त की व्हिस्की ब्रांड The Glennwalk की कीमत भारत में 1550 से लेकर 1600 रुपए तक है. इसकी बिक्री भारत के साथ-साथ दुबई में भी होती है. यह भी खबर है कि आने वाले समय में इसे दुनिया के 50 देशों में भी लॉन्च किया जाएगा.

Also Read: IRCTC Tour Package: क्रिसमस के मौके पर आईआरसीटीसी दे रहा विदेश घूमने का मौका, 6 दिन का है स्पेशल टूर पैकेज, जानिए पूरी डिटेल

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel