27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Hurun India Rich List 2021: स्टार्टअप का दम, मुकेश अंबानी के साथ सबसे अमीर लोगों की सूची में 23 साल के शाश्वत

Hurun India Rich List 2021: शाश्वत नकरानी (Shashwat Nakrani) देश के सबसे अमीर लोगों की सूची में पहली बार शामिल हुए हैं. उन्होंने अपने दम पर अपनी पहचान बनायी है.

भारत के सबसे अमीर लोगों की ताजा सूची आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2021 (IIFL Wealth- Hurun India Rich List 2021) आ गयी है. इसमें एक 23 साल के युवा ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के साथ अपनी जगह बनायी है. आईआईटी दिल्ली से टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी की पढ़ाई करने वाले शाश्वत नकरानी (Shashwat Nakrani) को भारत के सबसे अमीर 100 लोगों की सूची में जगह मिली है.

शाश्वत नकरानी (Shashwat Nakrani) देश के सबसे अमीर लोगों की सूची में पहली बार शामिल हुए हैं. उन्होंने अपने दम पर अपनी पहचान बनायी है. शाश्वत ने वर्ष 2018 में अशनीर ग्रोवर के साथ मिलकर भारतपे पेमेंट एप्प (BharatPe Payment App) बनायी थी.

BharatPe की मदद से एक क्यूआर कोड (QR Code) के जरिये कोई भी दुकानदार सभी तरह के पेमेंट एप्प (Payment App) मसलन पेटीएम (PayTm), फोनपे (PhonePe), गूगल पे (Google Pay, भीम (BHIM) और ऐसे ही 150 से अधिक यूपीआई एप्प (UPI Apps) से पैसे प्राप्त कर सकता है.

आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2021 में लगातार 10 साल से मुकेश अंबानी शीर्ष पर हैं. इस बार उनकी कुल संपत्ति 7,18,000 करोड़ रुपये आंकी गयी है. 5,05,900 करोड़ की संपत्ति के साथ गौतम अडानी दूसरे एवं शिव नाडर तीसरे नंबर पर रहे. उनकी कुल संपत्ति 2,36,600 करोड़ रुपये है. एसपी हिंदुजा एंड फैमिली चौथे, एलएन मित्तल पांचवें, साइरस पूनावाला छठे और राधाकिशन दमानी सातवें पायदान पर रहे.

बाइजू रवींद्रन इस लिस्ट में 67वें स्थान पर रहे. उन्होंने राकेश झुनझुनवाला और आनंद महिंद्रा को पीछे छोड़ दिया. बाइजू और उनके परिवार की कुल संपत्ति 24,300 करोड़ रुपये बतायी गयी है. इस सूची में इस बार 47 महिलाओं को जगह दी गयी है. 10 साल पहले इस लिस्ट में सबसे कम उम्र के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल शख्स की उम्र 37 साल थी.

अंबानी ने रोज कमाए 169 करोड़ रुपये

आईआईएफएल वेल्थ-हुरुन इंडिया की रिपोर्ट में बताती है कि मुकेश अंबानी के परिवार ने एक वर्ष के दौरान हर दिन 169 करोड़ रुपये कमाये. उनकी संपत्ति में 9 फीसदी का इजाफा हुआ और अब उनकी कुल संपत्ति 7,18,000 करोड़ रुपये हो गयी है.

अडानी ने रोज कमाये 1002 करोड़ रुपये

गौतम अडानी उएंड फैमिली ने एक साल के दौरान हर दिन 1,002 करोड़ रुपये कमाये. इससे उनकी संपत्ति चार गुना बढ़कर 5,05,900 करोड़ रुपये हो गयी. एक साल पहले उनकी संपत्ति 1,40,200 करोड़ रुपये थी. इसने उन्हें भारत का दूसरा सबसे धनी परिवार बना दिया.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें