28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जल्द सात फेरे लेंगे OYO रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल, होने वाली दुल्हनिया और मां संग पीएम से मिले, फोटो देखें

होस्पिटैलिटी चेन Oyo रूम्स के संस्थापक और CEO रितेश अग्रवाल बहुत ही जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. रितेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलकात की और मार्च में होने वाली अपनी शादी का निमंत्रण दिया.

Undefined
जल्द सात फेरे लेंगे oyo रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल, होने वाली दुल्हनिया और मां संग पीएम से मिले, फोटो देखें 10

हॉस्पिटैलिटी चेन ओयो रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल में मार्च 2023 में यानी कि अगले ही महीने शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अपनी होने वाली पत्नी और मां के साथ वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और उन्हें अपनी शादी का न्योता दिया.

Undefined
जल्द सात फेरे लेंगे oyo रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल, होने वाली दुल्हनिया और मां संग पीएम से मिले, फोटो देखें 11

युवा अरबपति रितेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्हें अपनी शादी का निमंत्रण देने के साथ ही उन्हें एक शॉल ओढ़ाई. आयो फाउंडर की मां ने अपने हाथों से प्रधानमंत्री को बेटे की शादी का कार्ड दिया.

Undefined
जल्द सात फेरे लेंगे oyo रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल, होने वाली दुल्हनिया और मां संग पीएम से मिले, फोटो देखें 12

रितेश अग्रवाल ने पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरें twitter और Instagram पर खुद ही शेयर किया है. तस्वीरें शेयर करते हुए रितेश ने लिखा, PM मोदी के आशीर्वाद से हम अपने नए जीवन की शुरुआत करने वाले हैं. बेहद शुक्रगुजार हैं कि पीएम मोदी ने हमें मिलने का समय दिया.

Undefined
जल्द सात फेरे लेंगे oyo रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल, होने वाली दुल्हनिया और मां संग पीएम से मिले, फोटो देखें 13

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, रितेश अग्रवाल की शादी का रिसेप्शन दिल्ली के एक 5 स्टार होटल में रखा गया है.

Undefined
जल्द सात फेरे लेंगे oyo रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल, होने वाली दुल्हनिया और मां संग पीएम से मिले, फोटो देखें 14

रितेश अग्रवाल अपनी मां और होने वाली पत्नी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी शादी का कार्ड देने पहुंचे थे. इस दौरान रितेश और उनकी होने वाली पत्नी ने प्रधानमंत्री के पैर छू कर उनका आशीर्वाद लिया.

Undefined
जल्द सात फेरे लेंगे oyo रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल, होने वाली दुल्हनिया और मां संग पीएम से मिले, फोटो देखें 15

अग्रवाल का जन्म ओडिशा के एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था. उनका परिवार दक्षिणी ओडिशा शहर में एक छोटी सी दुकान चलाता था. वह इस छोटे से शहर में पलेबढ़े जहां वे सिम कार्ड बेचते थे. और फिर रितेश अग्रवाल ने साल 2013 में एक हॉस्पिटैलिटी चेन OYO रूम्स की शुरुआत की थी.

Undefined
जल्द सात फेरे लेंगे oyo रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल, होने वाली दुल्हनिया और मां संग पीएम से मिले, फोटो देखें 16

आयो रूम्स के संस्थापक रितेश अग्रवाल की स्कूली शिक्षा सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइंस स्ट्रीम से पूरी हुई और कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली से की. हालांकि दो साल बाद ही उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया था.

Undefined
जल्द सात फेरे लेंगे oyo रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल, होने वाली दुल्हनिया और मां संग पीएम से मिले, फोटो देखें 17

इसी दौरान रितेश अग्रवाल को थिएल फैलोशिप कार्यक्रम में विजेताओं में से एक के रूप में 100,000 का अनुदान मिला. इसी पैसे से उन्होंने मई 2013 में ओयो लॉन्च किया. तब वे सिर्फ 19 साल के थे.

Undefined
जल्द सात फेरे लेंगे oyo रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल, होने वाली दुल्हनिया और मां संग पीएम से मिले, फोटो देखें 18

अब रितेश अग्रवाल की नेटवर्थ करीब 1.1 अरब डॉलर 7,253 करोड़ रुपये की है. OYO का कारोबार 800 से ज्यादा शहरों में फैला हुआ है. और विदेशों में भी इसे फैलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें