25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Latest Necklace Design 2025: सूट या साड़ी पर आसानी से मैच हो जाते हैं ये 5 गोल्ड नेकलेस डिजाइन

Latest Necklace Design 2025: 2025 के लेटेस्ट गोल्ड नेकलेस डिजाइन- सूट और साड़ी के साथ आसानी से मैच होने वाले ये 5 ट्रेंडी डिजाइन आपको देंगे क्लासिक और स्टाइलिश लुक.

Latest Necklace Design 2025:  अगर आप भी सूट या साड़ी के साथ ऐसा नेकलेस पहनना चाहती हैं जो हर लुक में परफेक्ट लगे, तो 2025 में ट्रेंड कर रहे ये 5 गोल्ड नेकलेस डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेंगे. ये डिजाइन न सिर्फ आपके ट्रेडिशनल आउटफिट्स को कंप्लीट लुक देंगे बल्कि आपकी पर्सनैलिटी में भी चार चांद लगा देंगे. आइए जानते हैं 2025 के लेटेस्ट गोल्ड नेकलेस डिजाइन के बारे में.

1. गोल्ड चेन विथ घुंघरू डिजाइन

Nacklace 1
Latest necklace design 2025: सूट या साड़ी पर आसानी से मैच हो जाते हैं ये 5 गोल्ड नेकलेस डिजाइन

घुंघरू डिजाइन वाला यह नेकलेस ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक दोनों को बैलेंस करता है. इस डिजाइन में हल्की-फुल्की घुंघरू की झनकार आपको एक अलग आकर्षण देती है. इसे आप किसी भी सिंपल सूट, साड़ी या यहां तक ​​कि इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ पहन सकती हैं. यह आपकी ड्रेसिंग को एक फेस्टिव टच देता है और इसे हर मौके पर पहनना आसान हो जाता है.

2. मिनिमलिस्ट गोल्ड पेंडेंट चेन

Nacklace 2
Latest necklace design 2025: सूट या साड़ी पर आसानी से मैच हो जाते हैं ये 5 गोल्ड नेकलेस डिजाइन

अगर आप हल्के और सिंपल डिजाइन पसंद करती हैं तो मिनिमलिस्ट गोल्ड पेंडेंट चेन आपके लिए सही ऑप्शन है. इसमें हार्ट, स्टार, फ्लोरल मोटिफ्स या छोटे-छोटे ज्योमेट्रिकल डिजाइन होते हैं जो सूट और साड़ी दोनों के साथ बेहतरीन लगते हैं. यह डेली वियर में भी शानदार लगता है और आपके एथनिक लुक को सटल लेकिन क्लासी बनाता है.

3. टेम्पल-इंस्पायर्ड गोल्ड नेकलेस

Nacklace 3
Latest necklace design 2025: सूट या साड़ी पर आसानी से मैच हो जाते हैं ये 5 गोल्ड नेकलेस डिजाइन

अगर आपको ट्रेडिशनल लुक ज्यादा पसंद है तो टेंपल-इंस्पायर्ड गोल्ड नेकलेस आपके लुक को रॉयल टच देगा. यह डिजाइन खासकर साउथ इंडियन ज्वेलरी से प्रेरित होता है जिसमें देवी-देवताओं की आकृतियां, मोर या कमल जैसे मोटिफ्स होते हैं. यह साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत लगता है और त्योहारों या शादी में परफेक्ट चॉइस होता है.

Also Read: Beautiful Gold Chain Designs for Girls: स्टाइलिश और एलिगेंट चेन डिजाइन्स जो हर लड़की को पसंद आएंगे

4. लेयर्ड गोल्ड चेन नेकलेस

Nacklace 4
Latest necklace design 2025: सूट या साड़ी पर आसानी से मैच हो जाते हैं ये 5 गोल्ड नेकलेस डिजाइन

लेयर्ड चेन नेकलेस आजकल काफी ट्रेंड में है. इसमें दो या तीन चेन की लेयर होती हैं, जिनमें हल्की-फुल्की गोल्ड बीड्स या छोटे-छोटे पेंडेंट लगे होते हैं. यह डिजाइन साड़ी और सूट दोनों पर स्टाइलिश लगता है. इसे आप किसी भी फॉर्मल इवेंट या फैमिली फंक्शन में आसानी से कैरी कर सकती हैं.

5. कॉइन गोल्ड नेकलेस (कासुमाला डिजाइन)

Nacklace 5
Latest necklace design 2025: सूट या साड़ी पर आसानी से मैच हो जाते हैं ये 5 गोल्ड नेकलेस डिजाइन

अगर आप अपने लुक में कुछ ट्रेडिशनल और हैवी चाहती हैं तो कॉइन गोल्ड नेकलेस, जिसे कासुमाला भी कहते हैं, बेस्ट ऑप्शन है. इसमें गोल्ड के सिक्कों का डिजाइन होता है जो प्राचीन भारतीय संस्कृति का एहसास दिलाता है. यह डिजाइन खासकर बनारसी, कांजीवरम और सिल्क साड़ियों के साथ परफेक्ट लगता है.

2025 में गोल्ड नेकलेस के ये लेटेस्ट डिजाइन सूट और साड़ी दोनों के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं. ये डिजाइन न केवल आपके लुक को निखारते हैं बल्कि आपकी सादगी में भी क्लासिक टच जोड़ते हैं. अगर आप आने वाले किसी खास मौके के लिए कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो इनमें से कोई भी डिजाइन आपकी पहली पसंद हो सकती है.

Also Read: Latest Necklace Design: सिंपल चेन विद पेंडेंट डिजाइन जो हर मौके पर लगेंगे खूबसूरत

Also Read: Latest Gold Kangan Design: देखें ये लेटेस्ट गोल्ड कंगन डिजाइन जो आपके लुक को बनाएंगे खास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel