30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सर्दियों में दिखना है खूबसूरत तो फॉलो करें स्टाइलिंग टिप्स

Winter Styling Tips: लोगों को ये गलतफहमी है कि सर्दियों में स्वेटर, मोजे व टोपी पहनने से लुक खराब हो जाता है, पर सच्चाई तो ये है कि सर्दियों में आप और भी ज्यादा स्टाइलिश दिख सकती हैं.

Winter Styling Tips: सर्दियों का मौसम चल रहा है. इस मौसस में स्टाइलिश दिखना हर किसी के लिए थोड़ा मुश्किल होता है. जहां गर्मियों में आप तरह-तरह के आउटफिट्स को पहनती हैं, वहीं सर्दियों में खुद को ठंड से बचाने के लिए स्वेटर, कोट, टोपी, मफलर सहित कई चीजें पहननी पड़ती है. बहुत से लोगों को ये गलतफहमी है कि सर्दियों में स्वेटर, मोजे व टोपी पहनने से लुक खराब हो जाता है, पर सच्चाई तो ये है कि सर्दियों में आप और भी ज्यादा स्टाइलिश दिख सकती हैं. अगर आप भी ठंड से बचाव के साथ स्टाइलिश और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो इन स्टाइलिंग टिप्स को फॉलो कर सकती हैं.

फर वाले कपड़े
Undefined
सर्दियों में दिखना है खूबसूरत तो फॉलो करें स्टाइलिंग टिप्स 6

गर्मियों में फर वाले कपड़े पहनने की भी आप सोच नहीं सकतीं, लेकिन सर्दियों में आपको इन फैशनेबल कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करने का मौका मिलता है. आप फर वाला कोट और जैकेट चुन सकती हैं. अगर आपको ये पसंद नहीं हैं, तो आप फर वाला स्कार्फ अपने गले में डालकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं.

लॉन्ग कोट
Undefined
सर्दियों में दिखना है खूबसूरत तो फॉलो करें स्टाइलिंग टिप्स 7

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप सर्दियों में कौन-सी आउटफिट कैरी कर रही हैं. अगर आप उस पर एक लॉन्ग कोट पहन रही हैं, तो यह ज्यादा ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखायी देगा.आप अपनी पर्सनैलिटी के हिसाब से सॉलिड कलर या फ्लोरल या लेपर्ड प्रिंट का लॉन्ग कोट चुन सकती हैं. यह स्टाइलिंग के लिए एक बढ़िया विकल्प है.

रेनबो स्वेटर
Undefined
सर्दियों में दिखना है खूबसूरत तो फॉलो करें स्टाइलिंग टिप्स 8

मनचाहा और कैजुअल लुक पाने के लिए स्वेटर सबसे लोकप्रिय और स्टाइलिश विकल्प है. सर्दियों में सालसा स्वेटर पहनने से ऐसा महसूस होता है, जैसे आप अपने चाहने वाले की बाहों में हैं. इसके लिए रेनबो कलर वाला स्वेटर जरूर अपने वॉर्डरोब में रखें. कहीं घूमने का प्लान हो या फिर कोई गेट-टू-गेदर का, तो आप डेनिम संग रेनबो स्वेटर कैरी कर सकती हैं.

फॉर्मल और फैब
Undefined
सर्दियों में दिखना है खूबसूरत तो फॉलो करें स्टाइलिंग टिप्स 9

काम के लिए बाहर जाना चाहती हैं या दोस्तों या परिवार के साथ घूमना चाहती हैं, तो टाइट कोट, स्वेटर, टॉप और ट्राउजर का ऑप्शन आपको कभी निराश नहीं करेगा. अगर आपको फॉर्मल कपड़े पसंद हैं, तो इसे जरूर चुनें. लाल, गुलाबी या पीला जैसे गहरे रंग आपके व्यक्तित्व को निखार सकते हैं, पर सफेद या काले रंग का भी कॉम्बीनेशन अच्छा लगेगा.

लेदर जैकेट व डेनिम
Undefined
सर्दियों में दिखना है खूबसूरत तो फॉलो करें स्टाइलिंग टिप्स 10

लेदर जैकेट का ऑप्शन एवरग्रीन है. ये आपके लुक को और भी खूबसूरत बनाती है. चाहे आप किसी पार्टी में जा रहे हों या रोड ट्रिप, ग्लैमरस लुक के लिए लेदर जैकेट एक बेहतरीन विकल्प है. साथ ही डेनिम इस जैकेट पर अच्छा लगेगा. इतना ही नहीं, आप डबल डेनिम (जीन्स और जैकेट) के बारे में भी सोच सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें