25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hartalika Teej fashion: हरियाली तीज पर ऐश्वर्या राय के साड़ी लुक्स से पाएं फैशन इंस्पिरेशन

Hartalika Teej fashion: हरियाली तीज के खास मौके पर जानिए कैसे ऐश्वर्या राय के साड़ी लुक्स से आप अपना फैशन स्टाइल अपग्रेड कर सकती हैं. पारंपरिक साड़ियों, रंगों और ज्वेलरी के साथ अपने लुक को ग्लैमरस बनाएं और तीज पर सबसे खूबसूरत दिखें.

Hartalika Teej fashion: हरियाली तीज का त्योहार महिलाओं के लिए खास होता है. ये न केवल शादीशुदा महिलाओं के लिए समर्पण और सौभाग्य का प्रतीक है, बल्कि फैशन के मामले में भी इसे एक खास जगह हासिल है. हरियाली तीज पर महिलाएं खासतौर पर सजने-संवरने और साड़ी पहनने में रुचि दिखाती हैं. हरियाली तीज पर अगर आप ऐश्वर्या के लुक्स साड़ी चाहती हैं. और इस मौके पर अगर आप भी अपना लुक खास बनाना चाहती हैं, तो बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के साड़ी लुक्स से प्रेरणा ले सकती हैं. ऐश्वर्या का फैशन सेंस हमेशा से चर्चा में रहा है, आइए जानते हैं कैसे आप भी इस तीज पर ऐश्वर्या के साड़ी लुक्स को अपनाकर स्टाइलिश और खूबसूरत दिख सकती हैं.

साड़ी का चुनाव करें सही तरीके से

Untitled Design 2024 09 05T192601.027
Hartalika teej fashion: हरियाली तीज पर ऐश्वर्या राय के साड़ी लुक्स से पाएं फैशन इंस्पिरेशन 2

ऐश्वर्या राय की साड़ी पहनने की शैली हमेशा उनकी ग्रेस और शालीनता को दर्शाती है. हरियाली तीज पर अगर आप ऐश्वर्या के लुक्स साड़ी चाहती हैं, तो सबसे पहले साड़ी के प्रकार पर ध्यान दें. ऐश्वर्या ने कई बार ट्रेडिशनल कांजीवरम, बनारसी, और चंदेरी साड़ियां पहनी हैं, जो हरियाली तीज जैसे अवसर के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं. इन साड़ियों में न केवल पारंपरिक भारतीय संस्कृति झलकती है, बल्कि ये हर महिला को रॉयल लुक भी देती हैं.

Also Read: Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज पर आपकी कलाईयों की शोभा बढ़ाएंगे ये कंगन डिजाइन

Also Read: Hartalika Teej 2024: तीज व्रत की खरीदारी को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़, आज सुहागिनों ने किया नहाय-खाय का अनुष्ठान

साड़ी पहनने का तरीका है खास

साड़ी पहनना एक कला है, और ऐश्वर्या इस कला में माहिर हैं. उनकी साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल में न केवल सरलता होती है, बल्कि वो हमेशा अपने लुक में एक अलग एलीगेंस भी जोड़ती हैं. हरियाली तीज पर आप भी साड़ी को थोड़ा ढीला और आरामदायक तरीके से ड्रेप कर सकती हैं. इससे आपका लुक न केवल स्टाइलिश लगेगा, बल्कि पारंपरिकता के साथ-साथ आप कंफर्टेबल भी महसूस करेंगी. आप चाहें तो पल्लू को फ्री रख सकती हैं, या ऐश्वर्या की तरह उसे पिन करके हल्का प्लीट कर सकती हैं.

रंगों का चुनाव समझदारी से करें

हरियाली तीज का पर्व हरियाली और समृद्धि का प्रतीक है. इस दिन हरे रंग की साड़ी पहनने का चलन है, लेकिन आप ऐश्वर्या के लुक्स से प्रेरित होकर हरे रंग के साथ सोने या लाल रंग के कॉम्बिनेशन की साड़ी भी चुन सकती हैं. ऐश्वर्या अक्सर ऐसे कलर्स को प्राथमिकता देती हैं, जो उनकी पर्सनैलिटी को और उभारते हैं. आप भी इस तीज पर हरे रंग की साड़ी के साथ गोल्डन बॉर्डर या लाल रंग की एंब्रॉयडरी वाली साड़ी पहन सकती हैं. इससे आपका लुक और भी ज्यादा आकर्षक लगेगा.

ज्वेलरी का चयन भी हो खास

ऐश्वर्या राय का साड़ी लुक्स ज्वेलरी के बिना अधूरा होता है. उन्होंने अक्सर अपने ट्रेडिशनल लुक्स को मैचिंग ज्वेलरी से कंप्लीट किया है. अगर आप हरियाली तीज पर ऐश्वर्या से प्रेरणा लेकर साड़ी पहन रही हैं, तो ज्वेलरी का चयन भी ध्यान से करें. भारी झुमके, ट्रेडिशनल चोकर, और बड़े ब्रेसलेट्स आपके लुक को पूरा करेंगे. ऐश्वर्या राय की तरह आप भी कांजीवरम या बनारसी साड़ी के साथ टेम्पल ज्वेलरी या गोल्डन ज्वेलरी का चुनाव कर सकती हैं. इससे आपका लुक और भी क्लासी और रॉयल दिखेगा.

हेयरस्टाइल और मेकअप में रखें सादगी

ऐश्वर्या राय का मेकअप और हेयरस्टाइल हमेशा उनके लुक्स को परफेक्ट फिनिशिंग टच देते हैं. हरियाली तीज पर आप भी सादगी भरे मेकअप का चुनाव करें. बेसिक फाउंडेशन, न्यूड या हल्की लिपस्टिक, और थोड़ा काजल आपकी खूबसूरती को और निखारेगा. ऐश्वर्या की तरह बालों को बन या खुला रखते हुए हल्की वेव्स देकर आप खुद को क्लासी और ट्रेडिशनल लुक दे सकती हैं.

पर्सनल टच से बनाएं लुक्स खास

ऐश्वर्या राय के लुक्स से प्रेरणा लेकर आप अपने लुक में कुछ पर्सनल टच भी जोड़ सकती हैं. हरियाली तीज पर आप चाहे तो अपनी मां या दादी की पुरानी साड़ी को ऐश्वर्या की तरह स्टाइल कर सकती हैं. पुराने जमाने की साड़ियों का खास आकर्षण होता है, जो आपके लुक को और भी खास बना सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें