12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Saraswati Puja 2022 Wishes:मां सरस्वती का बसंत है त्योहार… इन मैसेजेस के जरिए करें अपनों को विश

Happy Basant Panchami, Saraswati Puja 2022 Wishes: हिंदू पंचांग के अनुसार बसंत पंचमी का पर्व हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है.इस बार बसंत पंचमी 5 फरवरी यानी आज है. इस दिन विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है.इस शुभ दिन पर आप एक दूसरे को शुभकामनाएं दे सकते हैं

Happy Basant Panchami 2022 Wishes Messages Photos : हिंदू धर्म से जुड़ी मान्यताओं के मुताबिक माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मां सरस्वती कमल पर विराजमान होकर वीणा एवं पुस्तक धारण हाथ में लिए प्रकट हुई थीं. इस बार बसंत पंचमी 5 फरवरी यानी आज है. अगर आप भी इस दिन को खास बनाना चाहते हैं तो पूजा विधि के अलावा आप अपने दोस्तों और घरवालों को सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Happy Basant Panchami, Saraswati Puja 2022 Wishes: मां सरस्वती का बसंत है त्योहार . . .

मां सरस्वती का बसंत है त्योहार

आपके जीवन में आए सदा बहार

सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल

हर काम आपका हो जाए सफल

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Basant Panchami, Saraswati Puja 2022 Wishes: पीले-पीले सरसों के फूल . . .

पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग,

रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग,

जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग,

आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग.

Happy Basant Panchami 2022

Happy Basant Panchami, Saraswati Puja 2022 Wishes: वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में . . .

वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में,

मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन

मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन

सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

Happy Basant Panchami, Saraswati Puja 2022 Wishes: मंदिर की घंटी, आरती की थाली . . .

मंदिर की घंटी,

आरती की थाली,

नदी के किनारे सूरज की लाली,

जिंदगी में आए खुशियों की बहार,

आप को मुबारक हो बसंत पंचमी का त्यौहार

Happy Basant Panchami, Saraswati Puja 2022 Wishes: सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्योहार . . .

सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्योहार,

जीवन में खुशी लाएगा अपार,

सरस्वती विराजे आपके द्वार,

शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार.

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं !

Happy Basant Panchami, Saraswati Puja 2022 Wishes: जीवन का यह बसंत . . .

जीवन का यह बसंत,

आप सबको खुशियां दे अनंत,

प्रेम और उत्साह का,

भर दे जीवन में रंग.

बसंत पंचमी की बधाई !

Happy Basant Panchami, Saraswati Puja 2022 Wishes: लेकर मौसम की बहार . . .

लेकर मौसम की बहार,

आया बसंत ऋतु का त्योहार,

आओ हम सब मिलके मनाए,

दिल में भर के उमंग और प्यार,

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.

Happy Basant Panchami, Saraswati Puja 2022 Wishes: इस साल का यह बसंत . . .

इस साल का यह बसंत,

आपको खुशियां दें अनंत,

प्रेम और उत्साह से भर दे जीवन के रंग

बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई.

Happy Basant Panchami, Saraswati Puja 2022 Wishes: मां सरस्वती का वरदान हो आपको . . .

मां सरस्वती का वरदान हो आपको,

हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको,

दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,

जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको.

बसंत पंचमी की बधाई .

Happy Basant Panchami, Saraswati Puja 2022 Wishes:सूरज हर शाम को ढल ही जाता है . . . 

सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,

पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है,

मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना,

समय कैसा भी हो गुज़र ही जाता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel