मुख्य बातें
Happy Hug Day 2023 Wishes Live Updates, Messages, Quotes, Whatsapp, Instagram Status: 12 फरवरी को हग डे है. जादू की झप्पी हकीकत में जादुई होती है। हर प्यार करने वाला अपने पार्टनर को एक बार गले जरूर लगाना चाहते है. जब प्रेमी अपने पार्टनर को हग करता है, तो उनकी भावनाएं गले लगाने से ही पार्टनर महसूस कर सकता है. इस दिन लोग हग कर के अपने पार्टनर को अपने दिल की बात बताते हैं और अपनी भावनाओं को भी व्यक्त करते हैं. इस हग डे के मौके पर आप अपने दोस्तों और पार्टनर को कुछ इस तरह के मैसेज और कोट्स भेजकर विश कर सकते हैं और अपनी भावनाओं को शेयर कर सकते हैं.
