13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Daughters Day 2021: बेटी मेरी भाग्यवान . . . यहां से अपनी लाडली बेटी को दें डॉटर्स डे की शुभकामनाएं

Happy Daughter’s Day 2021 Wishes, images, quotes, status, messages,photos: हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को बेटी दिवस मनाया जाता है.इस साल डॉटर्स डे रविवार 26 सितंबर को है. यह दिन बेटियों को समर्पित होता है.अगर आप भी अपनी बेटियों को संदेश भेजकर बधाई देना चाहते हैं, तो इन संदेशों को भेज सकते हैं

घर में बेटी का जन्म लेना साक्षात देवी लक्ष्मी का आना माना जाता है और आप खुद इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि बेटी का किसी के घर में जन्म लेना उसके लिए कितना शुभ होता है. हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को बेटी दिवस मनाया जाता है. इस साल डॉटर्स डे रविवार 26 सितंबर को है. यह दिन बेटियों को समर्पित होता है. अगर आप भी अपनी बेटियों को संदेश भेजकर बधाई देना चाहते हैं, तो इन संदेशों को भेज सकते हैं-

देखकर प्यारा रूप, मनमे प्यार उमड़ आए,

फिर क्यों ऐसी कली गर्भ मे ही पसंद न आए?

बेटी जिंदा रखो, बेटी बचाओ.

बेटी दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।

उसकी मुस्कान मुझे मुस्कुरा देती है।

उसकी हंसी दिल को छू लेती है ।

उसका दिल शुद्ध और सच्चा है ।

इन सबसे ऊपर मुझे गर्व है कि वह मेरी बेटी है ।

बेटी दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं

बेटी मेरी भाग्यवान,

राजकन्या हे घर की.

बेटी दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं

बेटी यह एक विशेष फूल है जो हर बगीचे में नहीं खिलता है।

मेरे बगीचे मे खिलने के लिए भगवान तेरा शुक्रिया है।

बेटी दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।

बड़े नसीब वालों के घर जन्म लेती है बेटी,

घर आँगन को खुशियों से भर देती है बेटी,

बस थोड़ा सा प्यार और दुलार चाहिए इसे,

थोड़ी संभाल में लहलहाए वो खेती है बेटी।

Happy Daughter’s Day 2021

बेटी यह एक विशेष फूल है जो हर बगीचे में नहीं खिलता है

मेरे बगीचे मे खिलने के लिए भगवान तेरा शुक्रिया है

Happy Daughter’s Day 2021

खुदा की खूबसूरत मूरत होती है

बेटा हीरा तो बेटियाँ अनमोल मोती है

बनाकर उन्हें बड़ा खुश होता है रब

वो हर रिश्ते को बड़े प्यार से संजोती है

Happy Daughter’s Day 2021

आँखों में अपने बड़े – बड़े सपने सजाती है

दुनिया से डरकर बिन सपनों के सो जाती है

अरे ! किस्मत लफ़्ज छोटा पड़ जाएगा,

बड़ी किस्मतों और मन्नतों से बेटियां घर आती है.

Happy Daughter’s Day 2021

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel