19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Names: आपके प्यारे से बेटे के लिए खुशबूदार फूलों से प्रेरित ये हैं कुछ खूबसूरत नाम, देखें लिस्ट

Baby Boy Names: अगर आप अपने बेटे के लिए एक नाम की तलाश में हैं तो ऐसे में हम आपके लिए नामों की एक लिस्ट लेकर आये हैं. ये सभी नाम खूबसूरत फूलों से प्रेरित हैं.

Baby Boy Names Inspired by Flowers: जब हमारे घर पर एक बच्चे का जन्म होता है तो हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. परिवार के सभी सदस्य दिन रात इस नन्हे सी जान के पीछे लगे हुए रहते हैं. सभी के दिल और दिमाग पर एक ही बात होती है और वह यह कि इस बच्चे को किसी भी तरह की कोई तकलीफ या फिर परेशानी न हो. जब एक बच्चे का जन्म होता है तो ऐसे में परिवार के सदस्यों की जिम्मेदारी भी काफी हद तक बढ़ जाती है. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी है इस बच्चे के लिए एक नाम का चुनाव करने की. यह एक बेहद ही महत्वपूर्ण कार्य है क्योंकि आप अपने बच्चे के लिए जिस भी नाम का चुनाव करते हैं वह नाम उसेक साथ जीवनभर तो रहता ही है बल्कि इसके साथ ही इसी नाम से आपके बच्चे को पहचान भी मिलती है. ऐसे में आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए काफी काम की होने वाली है जो इस समय अपने बेटे के लिए एक नाम की तलाश में है. आज हम आपके बेटे के लिए खूबसूरत फूलों से प्रेरित नामों की एक लिस्ट लेकर आये हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते है एक नजर.

प्यारे से बेटे के लिए फूलों से प्रेरित नाम

  • अंकुर: इस नाम का अर्थ होता है कली या फिर फूल.
  • अरविन्द: इस नाम का अर्थ होता है कमल.
  • कुणाल: इस नाम का अर्थ होता है कमल.
  • केतक: इस नाम का अर्थ होता है खुशबू वाला एक फूल.
  • गुलशन: इस नाम का अर्थ होता है फूलों का बगीचा.
  • प्रसून: इस नाम का अर्थ होता है फूल.
  • पलाश: यह नाम एक पेड़ और उसमें उगने वाले सुंदर नारंगी फूलों से प्रेरित है.
  • नलेश: इस नाम का अर्थ होता है फूलों का राजा.
  • पराग: इस नाम का अर्थ होता है खुशबू.
  • रेहान: इस नाम का अर्थ होता है स्वर्ग का फूल.
  • रिसाय: इस नाम का अर्थ होता है काला गुलाब.
  • कैरव: इस नाम का अर्थ होता है सफेद कमल.
  • नीरज: इस नाम का अर्थ होता है कमल.
  • मृणाल: इस नाम का अर्थ होता है कमल का संग्रह.
  • पुष्कर: इस नाम का अर्थ होता है नीले कमल की तरह.

Also Read: Baby Names: आपके बेटे के लिए नाम की खोज अब होगी समाप्त, इस लिस्ट पर जरूर डालें एक नजर

Also Read: Baby Names: जीवन में खूब नाम और तरक्की कमाएगी आपकी बेटी, इस लिस्ट से चुनें एक खूबसूरत नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें