10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Boy Names: अपने बेटे का रखें भगवान श्री कृष्ण से जुड़े ये नाम

Baby Boy Names: अगर आप अपने नन्हें लल्ला के लिए कोई अच्छा-सा नाम खोज रहें हैं, तो आपकी मदद के लिए नीचे कुछ नामों की सूची दी गई है, जो भगवान श्री कृष्ण से प्रभावित हैं.

Baby Boy Names: घर में नन्हें कदमों का आना बहुत सौभाग्य की बात होती है. ये नन्ही खुशियां परिवार के सभी सदस्यों के चेहरे पर मुस्कान ले आती है. ऐसा लगता है जैसे घर के सभी बड़े बच्चे बन गए हैं और उस बच्चे के माध्यम से अपना बचपन भी जी रहे हैं. ढेर सारी खुशियों के साथ बच्चे की ढेर सारी जिम्मेदारी भी आती है. इन बड़ी जिम्मेदारियों में से एक बच्चे का नाम रखने की जिम्मेदारी होती है, क्योंकि यह नाम बच्चे के साथ उसकी पूरी जिंदगी रहता है और उसकी पहचान के रूप में जाना जाता है, इसलिए नाम बहुत सोच-समझ कर और हमेशा अर्थ जानकर ही रखना चाहिए.

नीचे आपको ऐसे कुछ नामों की सूची दी गई है, जो भगवान कृष्ण के नाम से प्रभावित हैं, ये नाम आपके बाल गोपाल पर भी बहुत अच्छे लगेंगे.

Also read: Baby Girl Names: अपनी बेटी का रखें नदियों से प्रभावित ये नाम

Also read: Devi Parvati Names for Baby Girl: अपनी बिटिया का रखें मां पार्वती से प्रभावित ये नाम

Also read: Welcome Baby Girl: बिटिया के जन्म के बाद ऐसे करें घर पर स्वागत

Istockphoto 1827744010 612X612 1
Credit- istock

Baby Boy Name List

नामअर्थ
चिराग प्रकाश
चिन्मय ज्ञान से परिपूर्ण
दीपेश प्रकाश का स्वामी
गोपाल गायों की रक्षा करने वाले
किशन भगवान कृष्ण
कन्हैया भगवान कृष्ण
ललन सबसे प्यारा
माधव भगवान कृष्ण
मधुसूदन राक्षस मधु का वध करने वाला यानि भगवान कृष्ण
मोहन लोगों को आकर्षित करने वाला
महेंद्र स्वर्ग के स्वामी
मनोहर सबका मन मोहने वाला
महिपाल पृथ्वी के रक्षक यानि भगवान कृष्ण
नवनीत मक्खन, जोकि भगवान कृष्ण का सबसे प्रिय भोजन है
ओजस्वी भगवान कृष्ण
आरुष सूरज की पहली किरण
अनीश भगवान कृष्ण
अभय निडर, साहसी
आदित्य दिन का स्वामी या सूर्य
अयानईश्वर का उपहार
भावेश जगत के स्वामी या भगवान कृष्ण
भूपेश राजा
बृजेश बृज भूमि के स्वामी या भगवान कृष्ण
श्यामभगवान कृष्ण का एक नाम
केशवभगवान कृष्ण
अनिरुद्ध जिसे रोका ना जा सके
मुरलीधर मुरली धारण करने वाला यानि भगवान कृष्ण
अभिजीत जिसे कभी ना हराया जा सके
गोविन्दाभगवान कृष्ण
किशोर युवा लड़का

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें