19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand: झारखंड में 4 साल की बिटिया को मां-पिता ने तड़पा-तड़पा कर मार डाला, मां का भी नहीं पसीजा दिल

Jharkhand Crime News: जमशेदपुर पुलिस की पूछताछ में बिटिया की हत्या के आरोपी पिता उत्तम मैती ने स्वीकार किया कि पिटाई करने के बाद उसने धितिका का हाथ-पैर गमछा से बांधने के बाद रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. उत्तम मैती व पत्नी अंजना महतो को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

Jharkhand Crime News: झारखंड के जमशेदपुर के बारीगोड़ा में चार वर्षीया धितिका महतो की पिटाई करने के बाद सौतेले पिता उत्तम मैती ने रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. गले में रस्सी का फंदा कसने पर चार साल की बच्ची तड़पने लगी, लेकिन उसकी अपनी मां अंजना महतो व सौतेले पिता का दिल नहीं पसीजा. तड़पते-तड़पते धितिका की जान निकल गयी. मौत हो जाने के बाद रस्सी कमरे में छिपा दिया. पुलिस की पूछताछ में उत्तम मैती ने स्वीकार किया कि पिटाई करने के बाद उसने धितिका का हाथ-पैर गमछा से बांधने के बाद रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. उत्तम मैती व पत्नी अंजना महतो को पुलिस ने जेल भेज दिया है. धितिका के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया.

रेल लाइन किनारे फेंक दिया बच्ची का शव

मृतका के पिता उत्तम मैती की निशानदेही पर पुलिस ने बारीगोड़ा स्थित कमरे से हत्या में प्रयुक्त रस्सी बरामद कर ली है. उत्तम ने बताया कि शव के साथ ही पति-पत्नी तीन घंटे तक अंधेरा होने का इंतजार करते रहे. इसके बाद साथी कृष्णा पात्रो की मदद से बेटी की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर टेंपो बुलाया और सदर अस्पताल पहुंचे. गेट से ही टेंपो वापस भेज दिया. यहां से पैदल सलगाझरी हॉल्ट गये और ट्रेन में गालूडीह पहुंचे. यहां रेलवे लाइन किनारे बच्ची का शव फेंक दिया. इसके बाद उत्तम की पत्नी अंजना महतो के साथ बोड़ाम के कदमजोड़ा चला गया. पांचवें दिन दोनों बारीगोड़ा पहुंचे थे.

Also Read: Jharkhand News: PM नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को झारखंड के देवघर में रुकेंगे पौने चार घंटे, ये है शेड्यूल

सौतेला पिता नहीं करता था पसंद

हत्या का आरोपी पिता उत्तम ने बताया कि धितिका पढ़ाई नहीं करती थी. इस कारण उसकी हत्या कर दी. हालांकि यह बात सामने आयी कि धितिका अंजना महतो के पहले पति की बेटी थी. उत्तम उसे पसंद नहीं करता था. धितिका को वह प्रताड़ित करता था. अंजना इसका विरोध नहीं करती थी. उत्तम व अंजना को शादी से एक बच्चा था. इस कारण दोनों धितिका को प्रताड़ित करते थे. अंत में 29 जून को दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. उत्तम मैती व पत्नी अंजना महतो को पुलिस ने जेल भेज दिया है. धितिका के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया.

Also Read: Jharkhand News: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की बैठक में टला बड़ा हादसा, अचानक आग लगने से मची अफरा-तफरी

बच्ची का सिर, एक हाथ व बायें पैर का पंजा गायब

बारीगोड़ा की चार वर्षीया धितिका महतो का शव गालूडीह में रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों से पुलिस ने बरामद किया. शव का सिर, एक हाथ और बायें पैर का पंजा गायब था. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जानवरों ने उसे नोंच लिया था. शव काफी हद तक गल चुका था.

Also Read: अटका नरसंहार : जब नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर ले ली थी 10 लोगों की जान, आश्रितों को आज भी नौकरी नहीं

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel