13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन चुटकुलों के साथ हंसते हुए करें अपने दिन की सेहतमंद शुरुआत

Funny Jokes in Hindi: हंसना सेहतमंद रहने के लिए कितना जरूरी है हम सभी जानते हैं. इसलिए अभी से एक नई और फ्रेश शुरुआत करें. हमारे साथ फनी जोक्स और लाजवाब चुटकुले पढ़ें और हंसते रहें.

Funny Jokes: एक तरफ पैसा, दुसरी तरफ दिमाग

टीचर:- एक तरफ पैसा, दुसरी तरफ दिमाग, क्या चुनोगे ?

विद्यार्थीः पैसा.

टीचर:- गलत, मै दिमाग चुनती

विद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मैडम,

जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है

दे थप्पड़ दे थप्पड़…

Funny Jokes : एक ही दुकान में तीन बार चोरी

पुलिस (चोर से): तुम एक ही दुकान में तीन बार चोरी करने क्यों गए?

चोर: सर, चोरी तो मैंने पहली बार में ही अपनी पत्नी के लिए ड्रेस चुराकर कर ली थी. बाकी दो बार तो मुझे सिर्फ उसे बदलने के लिए जाना पड़ा. 

Funny Jokes : पति के पास पत्नी आई और बोली

पार्टी में सुन्दर लड़की से हंस हंस कर बातें कर रहे पति के पास पत्नी आई और बोली…..

चलिए, घर चल कर मैं आपकी चोट पर मरहम लगा दूंगी.

पति : पर मुझे चोट कहां लगी है?

पत्नी: अभी हम घर भी कहां पहुंचे हैं?

Funny Jokes : मैडम, मेरे पास एक ऐसी किताब

सेल्समैन- मैडम, मेरे पास एक ऐसी किताब है,

जिसमें पतियों के देर रात तक घर से बाहर रहने के 100 बहाने बताए गए हैं,

क्या आप इस किताब को खरीदना चाहेंगी…?

महिला- मैं इस किताब को खरीदूं ऐसा आपको क्यों लगता है…?

सेल्समैन- मैडम, क्योंकि इस किताब की एक प्रति

आज सुबह ही मैंने आपके पति को बेची है…!

Funny Jokes : ये कैसी फोटो खींची है तुमने, पीछे कुत्ता आ गया

पति (पत्नी से)- ये कैसी फोटो खींची है तुमने, पीछे कुत्ता आ गया…?

मुझे फेसबुक पर डालनी थी…

पत्नी- (चाय की चुस्की लेते हुए) – हां तो उसमें क्या हो गया,

लिख दो कि मैं आगे वाला हूं…

Funny Jokes : देश के सबसे ईमानदार पुलिस वाले कहां पाए जाते हैं?

टीचर- देश के सबसे ईमानदार पुलिस वाले कहां पाए जाते हैं?

राजू- सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल में.

टीचर- दे थप्पड़ दे थप्पड़…

Funny Jokes : दो दोस्त पार्क में बैठकर आपस में बात करते हुए..

दो दोस्त पार्क में बैठकर आपस में बात करते हुए…

राम – इंसान का दिमाग 24 घंटे काम करता है और बस दो बार ही बंद होता है.

श्याम – कब-कब…?

राम – पहला एग्जाम के समय और दूसरा बीवी पसंद करते समय.

Funny Jokes : बेटा हलवा जल्दी खा ले नहीं तो साथ वाले अंकल को दे दूंगी

ट्रेन में एक महिला बार-बार अपने बच्चे से कह रही थी बेटा हलवा जल्दी खा ले नहीं तो साथ वाले अंकल को दे दूंगी.

अंकल- बहनजी… जरा जल्दी कीजिए, हलवे के चक्कर में मैं तीन स्टेशन आगे आ गया हूं..

Funny Jokes : नया फोन देखकर सोनू बोला…

चंक्की के हाथ में नया फोन देखकर सोनू बोला- नया फोन कब खरीदा?

चंक्की – नया नहीं, गर्लफ्रेंड का है।

सोनू – गर्लफ्रेंड का फोन क्यूं ले आया?

चंक्की- रोज कहती थी मेरा फोन नहीं उठाते…

आज मौका मिला तो उठा लाया.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें