23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्म से मुड़े हुए दोनों पैर इलाज के बाद सीधे हो गए, अपंगता से पूरी तरह बाहर निकाला

डॉ. जसविंदर सिंह एक बच्चे को पैरों की अपंगता से पूरी तरह बाहर निकाल दिए हैं. अब वह बच्चा सामान्य बच्चे की तरह चलता और दौड़ता है.

  • ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. जसविंदर सिंह ने बच्चे के जन्म के सातवें दिन से शुरू किया था इलाज

  • अब बच्चे का पैर पूरी तरह सीधा है

पटना के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जसविंदर सिंह एक बच्चे को पैरों की अपंगता से पूरी तरह बाहर निकाल दिए हैं. अब वह बच्चा सामान्य बच्चे की तरह चलता और दौड़ता है. परिजन बच्चे के जन्म के सात दिन बाद ही डॉ. जसविंदर के पास लेकर पहुंचे थे. उसके दोनों पांव बहुत ज्यादा टेढ़े थे. इस समस्या को क्लब फुट कहा जाता है. डॉ. जसविंदर ने उसी समय उसका इलाज शुरू कर दिया. प्लास्टर और फिर मामूली ऑपरेशन से उसके पांव को सीधा कर दिखाया. बच्चा पटना जिला का ही है.

डॉ. जसविंदर ने बताया कि ऑपरेशन से पहले पांच हफ्ते तक पांच बार बच्चे के पैरों का प्लास्टर किया गया. पांचवां प्लास्टर खुलने के बाद एक मामूली सा ऑपरेशन किया गया. जिसके बाद पैर पूरी तरह सीधा हो गए. ऑपरेशन के बाद तीन हफ्ते तक फिर उसके पैरों में प्लास्टर लगाया गया. प्लास्टर खुलने के बाद बच्चे को एक विशेष तरह का जूता पहनने के लिए दिया गया. हर दिन 23 घंटे इसे पहनाया गया. उम्र के हिसाब से जूते का साइज बदलता रहा. इसके बाद बच्चे के दोनों पैर सीधे हो गए. अब उसे रात में पहनकर सोने के लिए एक अलग तरह का जूता दिया गया है. अब वह बच्चा डेढ़ साल का हो गया है. पिछले दिनों फॉलो अप में मां – पिता बच्चा को लेकर दिखाने आए थे. बच्चे का पैर पूरी तरह मेंटेन है अर्थात सीधा है.

डॉ. जसविंदर कहते हैं कि इन दिनों क्लब फुट की समस्या काफी ज्यादा देखी जा रही है. कई मामलों में ये बीमारी अन्य बीमारियों से प्रभावित होती हैं तो कई बार इसका किसी अन्य बीमारी से कोई संबंध नहीं होता है. हमारे पास लगभग हर हफ्ते तीन से पांच मरीज इस समस्या को लेकर पहुंचते हैं. इनमें बिहार, झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल और असम जैसे राज्यों के भी मरीज होते हैं. डॉ. जसविंदर अबतक क्लब फुट से जुड़े सैकड़ों मरीजों को ठीक कर चुके हैं. इस इलाज में खर्च भी बहुत अधिक नहीं होता है और न भर्ती करने की आवश्यकता होती है. बशर्ते कि मरीज को सही समय पर डॉक्टर के पास लाया जाय. जितना जल्द इलाज शुरू होगा उसके ठीक होने की संभावना उतनी अधिक होगी. उम्र बढ़ने पर प्लास्टर से इलाज करने में मुश्किल आ सकती है.

डॉ. जसविंदर सिंह का क्लिनिक पटना में जगदेवपथ राजा बाजार स्थित पिलर नं-5 के पास स्टेटबैंक ऑफ इंडिया के नीचे स्थित है. वे पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना में भी मरीजों को देखते हैं. डॉ जसविंदर सिंह से मोबाइल नंबर +91 78381 28181 पर संपर्क किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें